Omicron Variant: एक्सपर्ट्स बोले - देश में 40 साल से ऊपर वालों को लगे बूस्टर डोज

By: Pinki Fri, 03 Dec 2021 4:23:13

Omicron Variant: एक्सपर्ट्स बोले - देश में 40 साल से ऊपर वालों को लगे बूस्टर डोज

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारत में भी बूस्टर डोज लगाने की मांग उठ रही है। इंडियन सार्स-कोविड-2 जेनेटिक कंसोर्शियम (INSACOG) के बुलेटिन में बूस्टर डोज की सिफारिश की गई है। टॉप जीनोम साइंटिस्ट ने कहा है कि 40 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए। इसमें फोकस उन पर रखा जाए, जिन्हें खतरा ज्यादा है।

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माइक्रो वायरोलॉजी विभाग के पूर्व HOD प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों को सेकेंड डोज लिए 6-9 महीने हो गए हैं उन्हें बूस्टर डोज देना चाहिए, क्योंकि 6-9 महीने में एंटीबॉडी फॉल पर होती है। यही कारण है कि इन्फ्लुएंजा वैक्सीन जो हम लोग लेते हैं उसका भी एक साल में डोज दिया जाता है।

देश की कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि सरकार गंभीर रोगियों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज पर नई पॉलिसी लाने जा रही है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAG) इस पॉलिसी को 2 हफ्ते में तैयार करेगा। NTAG देश के 44 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी नई पॉलिसी लाने जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# बेंगलुरु: Omicron के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीकी से लौटे 10 विदेशी यात्री हुए गायब, प्रशासन के उड़े होश

# Omicron के खतरे के बीच ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज

# दिल्ली में Omicron की एंट्री, LNJP में भर्ती हुए 12 संदिग्ध मरीज

# देश में Omicron की दहशत के बीच विदेश से आंध्र प्रदेश लौटे 30 लोग लापता, RT-PCR टेस्ट के लिए ढूंढ रही सरकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com