राजस्थान के कई हिस्सों में देर रात 2:30 बजे महसूस हुए 4.6 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके

By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 2:10:00

राजस्थान के कई हिस्सों में देर रात 2:30 बजे महसूस हुए 4.6 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके

शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे राजस्थान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके देखने को मिले। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पिछले 5 दिनों में भूकंप का यह तीसरा झटका महसूस किया गया है। तेज झटके से पाली, सिरोही, जालोर, जोधपुर जिलेवासी हिल गए। शुक्रवार देर रात का भूकंप गुजरात से सटे फॉल्ट लाइन में टेक्टॉनिक प्लेट के रगड़ खाने से उत्पन्न हुआ। भूकंप राजस्थान के नागौर जिले से लेकर गुजरात में अहमदाबाद तक महसूस किया गया, जिससे लगता है कि एपी सेंटर से एनर्जी दोनों दिशाओं में काफी दूर तक गई।

पाली शहर सहित जिले में कई गांवों में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबरा कर कई लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए। भूकंप का केंद्र बिंदू जालोर जिले में बताया जा रहा है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार रात 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के भूकंप का केंद्र भीनमाल के पास खानपुर कस्बे के पास क्षेमकरी माताजी मंदिर से सटे खेत में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। पाली में भूकंप के झटके 7 से 12 सेकंड तक महसूस किए गए।

शुक्रवार देर रात को आए भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। इससे पहले 18 नवंबर को दोपहर 3:46 बजे पिंडवाड़ा के निकट कोजरा जीआपुरा रोड पर रिक्टर स्केल पर 2.6 का भूकंप केंद्र रहा। 16 नवंबर को पाली जिले के रानी के पास ढाणी गांव में रिक्टर स्केल पर 2.9 के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ये भी पढ़े :

# बर्थडे से पहले हुई सुष्मिता की सर्जरी, ‘अंतिम’ का गाना रिलीज, ‘बालिका वधू 2’ में ये बनेंगी ‘बड़ी आनंदी’

# वरुण गांधी की PM मोदी को चिट्ठी, MSP पर लाए कानून, 'शहीद' किसानों को मिले 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा

# नेहा-अंगद ने यूं किया मेहर को विश, पर्णलेखा ने ऐसे किया राजकुमार का स्वागत, नुसरत ने की शादी!

# रांची T20 मैच : रोहित शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, गुप्टिल ने कोहली को पछाड़ा, हर्षल बने छठे भारतीय

# मोदी सरकार पर तंज: संजय राउत ने कहा - 'बैल कितना भी अड़ियल हो, किसान खेत जुतवा ही लेता है'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com