बड़ा झटका! घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतने रूपये में

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 July 2022 09:05:55

बड़ा झटका! घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतने रूपये में

आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल कंपन‍ियों की तरफ से एलपीजी स‍िलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। कंपन‍ियों ने 6 जुलाई की सुबह 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए है। साथ ही 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दामों में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

द‍िल्‍ली में गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्‍नई में 1068.50 रुपये हो गई है।

8.50 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) के दाम एक बार भी घटाये गये हैं। इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है। इससे पहले भी 1 जुलाई को तेल कंपन‍ियों की तरफ से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी।

1 जुलाई को द‍िल्‍ली में कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर घटकर 2021 रुपये का हो गया था। अब 6 जुलाई को कीमत में और कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपये का हो गया है। इसी तरह कोलकाता में 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 2132 रुपये में म‍िलेगा। मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्‍नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव आया था।

इससे पहले 1 जून को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमतों में 135 रूपये की कटौती की गई थी। इस तरह प‍िछले 35 द‍िन के दौरान कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती हुई है। मई में स‍िलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com