जयपुर : इमोशनल कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं शातिर, पिता की तबियत खराब बता खाते से निकाले 95 हजार रुपए

By: Ankur Wed, 13 Oct 2021 5:24:21

जयपुर : इमोशनल कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं शातिर, पिता की तबियत खराब बता खाते से निकाले 95 हजार रुपए

साइबर ठग अपने गलत इरादों को अंजाम देने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। इन्हीं में अब इमोशनल कर लोगों के खातों से रूपये उडाए जा रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया राजधानी जयपुर से जहां सायबर ठगों ने एक युवती को फोन कॉल कर उसके पिता का परिचित बताया। उसके पिता को रुपयों की अर्जेंट जरुरत बताते हुए फोन नंबरों पर कोड भेजे और खाते से 95 हजार रुपए निकाल लिए। युवती ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर आपबीती बताई। रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस खाते से रुपए निकले वह प्रताप नगर में ही एसबीआई बैंक का है। जिसकी जांच सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमावत को सौंपी गई है।

मूल रुप से टोंक जिले में डिग्गी के रहने वाले गिर्राज शर्मा ने बताया है कि उनकी भतीजी किरण सेक्टर 11, प्रताप नगर में रहती है। शाम करीब 7:30 बजे किरण के मोबाइल फोन पर अनजान नंबरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनके पापा का परिचित बोल रहा है। आपके पापा को अर्जेंट रुपयों की जरुरत है। मैं आपको व्हाट्सएप पर कोड भेज रहा हूं। जिसको स्कैन कर आप रुपए ट्रांसफर कर देना।

इसके बाद बदमाश ने एक व्हाट्सएप नंबरों से किरण के मोबाइल फोन पर कोड भेजे। किरण ने अपने पापा से बात करने का प्रयास किया। लेकिन नहीं हो सकी। आखिरकार, उसने बदमाश की बातों में आकर बताए गए खाते में 95 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। सके बाद उसी नंबरों पर संपर्क किया तो मोबाइल फोन बंद आने लगा। खाते से रुपए साफ होने के बाद ठगी का पता चला।

ये भी पढ़े :

# सिरोही : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत, तीन अन्य घायल

# इंदौर : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना संक्रमित पाई गई दुबई जाने वाली बुजुर्ग महिला

# इस महिला को पसंद नहीं हैं कंडोम के साथ सेक्स करना, 22 साल में पैदा कर चुकी है 11 बच्चे

# इस चीज को देखते ही महिला का नहीं रहता खुद पर काबू, 30 साल से है ये बीमारी

# 5 बाघों से घिरा कुत्ता लेकिन भागने की बजाय किया सामना, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com