देश में पिछले 24 घंटों में मिले 8329 नए कोरोना मरीज, पिछले दिन के मुकाबले 9.8% ज्यादा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 June 2022 10:10:41
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन की बात करे तो देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं। एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8% ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,103 की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महाराष्ट्र में देखी गई है। यहां सक्रिय केसों में 1758 का इजाफा हुआ है। दूसरे नंबर पर केरल है, जहां 1109 एक्टिव केस बढ़े हैं। इसके बाद कर्नाटक में 297 और दिल्ली में 234 के अलावा बाकी राज्यों में आंकड़ा दहाई के अंकों में है। देश कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक देश में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 4,26,48,308 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41% है। भारत में कुल केस लोड 4,32,13,435 है। कोरोना के मामले में भारत की रिकवरी दर 98.69% है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1323 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए, उसके बाद केरल में 1301, दिल्ली में 419 और हरियाणा-महाराष्ट्र में 228-228 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की। कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में वैसे तो 10 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इनमें से 5 ही पिछले 24 घंटों के अंदर हुईं। दिल्ली में 2 लोगों की जान कोरोना का वजह से गई।
इसके अलावा यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति को मौत कोरोना से हुई। बाकी 5 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 3,44,994 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 85.45 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन की बात करे तो अब तक 1,94,92,71,111 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 15,08,406 टीके लगाए गए।