Covid 19 Vaccination: भारत में बूस्टर डोज की तैयारी, सरकार बना रही रणनीति, अगले हफ्ते विशेषज्ञ समिति की बड़ी बैठक
By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Nov 2021 09:32:22
दुनिया के कई देशों में कोरोना के दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में भारत सरकार भी देश में बूस्टर डोज लगाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर सरकार ने अगले हफ्ते एक बैठक बुलाने का फैसला लिया है। बता दें कि बूस्टर डोज सबसे पहले उन लोगों को दी जाएगी जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है। वैसे व्यक्ति जिनका कैंसर के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता खराब हो चुका है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी । वहीं, स्वस्थ लोगों को दूसरी खुराक लेने के कुछ महीने के बाद ही अतिरिक्त डोज लगाया जाता है। ऐसे में रणनीति बना कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए विकास से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एक एक्सपर्ट ग्रुप देश में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज पर नीति और दस्तावेज तैयार कर रही है। तीसरे कोविड वैक्सीन की डोज सिफरिश अतिरिक्त डोज के रुप में की गई है न कि बूस्टर डोज के रुप में।
बता दे, किसी भी वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत तब पड़ती है जब जब प्राथमिक डोज लगने के बाद लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। ये डोज तब लगाई जाती है जब भविष्य में दोबारा संक्रमित होने की संभावना जताई जाती है। आपको बता दें कि देश में अब तक 38 करोड़ लोगों वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।