आज रात 11 बजे से शुरू होने जा रहा हैं कोरोना की तीसरी लहर का पहला संडे कर्फ्यू, नहीं मिली स्ट्रीट वेंडर्स को छूट

By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 8:26:46

आज रात 11 बजे से शुरू होने जा रहा हैं कोरोना की तीसरी लहर का पहला संडे कर्फ्यू, नहीं मिली स्ट्रीट वेंडर्स को छूट

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं और हर दिन के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश में संडे लॉकडाउन शुरू होने जा रहा हैं ताकि संक्रमण पर थोड़ी लगाम लगाई जा सके। कोरोना की तीसरी लहर का पहला संडे कर्फ्यू आज रात 11 बजे से शुरू होने जा रहा हैं जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना के मामले बढ़े तो आगे और पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है और यह वीकेंड लॉकडाउन में तब्दील हो सकता हैं। वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी को छोड़ घर पर रहने की ही हिदायत दी गई है। बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी। गाइडलाइन में इसका प्रावधान है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की है।

संडे को होने वाले कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके अलावा छूट वाली कैटेगरी को छोड़कर सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहेंगे। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू लगा है। जुलाई के बाद फिर से इसकी शुरुआत की गई है। संडे कर्फ्यू में आम जरूरत की चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। दूध की दुकानें, डेयरी बूथ, फल-सब्जी दुकानें, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। आम जरूरत की दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। वीकेंड कर्फ्यू के दिन प्रदेश भर के सेंचुरी और टाइगर रिजर्व और सफारी भी बंद रहेंगे। वन विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। जयपुर में लेपर्ड सफारी और नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क बंद रहेंगे।

इसके अलावा संडे कर्फ्यू में छूट की कैटेगरी बनाई है। इनमें दूध की दुकान, डेयरी बूथ, फल-सब्जी मंडी की दुकानें, किराना की दुकानें, लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्रियां, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियां, आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल दुकान, शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी। वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने वालों को छूट रहेगी। मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस कर्फ्यू के दायरे से बाहर रहेंगे। स्ट्रीट वेंडर्स, थड़ी-ठेले वालों को छूट नहीं दी गई है। संडे कर्फ्यू में स्ट्रीट वेंडर्स सामान नहीं बेच सकेंगे। कुल मिलाकर आवश्यक सामग्री की बिक्री की ही छूट है, बाकी सब बंद रहेगा।

ये भी पढ़े :

# सुबह उठते ही हर दिन 5 साल तक ली शख्स ने सेल्फी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वो बन गया मालामाल!

# पलक झपकते ही आपको मालामाल बना सकता है 50 पेंस का यह सिक्का!

# रात को ही मेकअप करके सो जाती है यह टीचर, सुबह उठते ही चली जाती हैं स्कूल, वजह कर देगी हैरान

# VIDEO : ऊंटनी से छेड़छाड़ करने की युवक को मिली ऐसी सजा की सभी रह गए देखते!

# सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाना महिला को पड़ा भारी, फूलकर होंठ बने गुब्बारे!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com