लो कर लो बात! कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच अस्पताल से ही चोरी हो गई 300 से ज्यादा डोज

By: Pinki Wed, 14 Apr 2021 3:36:36

 लो कर लो बात! कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच अस्पताल से ही चोरी हो गई 300 से ज्यादा डोज

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन की जगह लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की तैयारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाबंदियां लगाने से पहले समाज के अलग-अलग तबकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। वहीं, इस बीच जयपुर में कोरोना वैक्‍सीन की चोरी मामला सामने आया है। यह मामला सामने आने के बाद जयपुर के कावंटिया अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन ने शास्त्री नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है क‍ि जयपुर कावंटियां अस्पताल से को- वैक्सीन की 320 डोज (32 शीशी) चोरी हुई है। पुल‍िस ने आईपीसी की धारा 380 में केस दर्ज कर ल‍िया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 12 अप्रैल को- वैक्सीन की डोजेज सेंटर को मिली थी, 12 तारीख को ही शाम को स्‍टॉक चेक किया गया तो, 320 डोज कम मिली। 2 दिन अस्पताल कमेटी ने मामले की जांच की और उसके बाद अस्‍पताल प्रशासन ने बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

आपको बता दे, राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मंगलवार को 5528 नये मरीज म‍िले थे। इनमें 989 नए केस तो अकेले राजधानी जयपुर में मिले।

ये भी पढ़े :

# CBSE 10वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com