देश में कोरोना विस्फोट, नए मरीजों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 1037 की मौत

By: Pinki Thu, 15 Apr 2021 08:58:44

देश में कोरोना विस्फोट, नए मरीजों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 1037 की मौत

देश में कोरोना महामारी की रफ़्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। देश के सभी राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 376 नए मरीज मिले हैं। 93 हजार 418 ठीक हुए और 1,037 की मौत हो गई। कई राज्‍यों में हालात बेहद खराब हैं। बड़ी संख्‍या में मौतें हो रही हैं। कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर को लेकर पहले भी कई खतरनाक तथ्‍य सामने आ चुके हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस इतना शक्तिशाली है कि किसी भी संक्रमित के साथ 1 मिनट तक संपर्क में आने पर ही यह फैल रहा है। पूरा का पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ रहा है। नए केस का आंकड़ा पिछले साल 16 सितंबर को आए पहले पीक के दोगुना से ज्यादा हो गया है। तब एक दिन में सबसे ज्यादा 97,860 केस आए थे। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख 65 हजार 877 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51% रह गई है।

महाराष्ट्र में बुधवार को 58,952 नए मरीज मिले। 39,624 मरीज ठीक हुए और 278 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 35.78 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 29.05 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 58,804 की मौत हुई है। यहां फिलहाल करीब 6.12 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 20,439 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4,517 लोग रिकवर हुए और 67 की मौत हो गई। अब तक यहां 7.44 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 6.22 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,376 मरीजों की मौत हो गई। 1.12 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन और अन्नपूर्णा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना का RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि बगैर निगेटिव रिपोर्ट लाए किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 2,529 लोग ठीक हुए और 73 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 4.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 1.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में बुधवार को 17,282 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 9,952 लोग रिकवर हुए और 104 की मौत हो गई। अब तक यहां 7.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.05 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,540 मरीजों की जान चली गई। 50,736 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 9,720 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3,657 लोग रिकवर हुए और 51 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4,312 मरीजों की जान चली गई। 49,551 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गुजरात में बुधवार को 7,410 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 2,642 लोग रिकवर हुए और 73 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.67 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.23 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,995 मरीजों की मौत हो गई। 39,250 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1651 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29 लाख 5 हजार 171 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 21 मरीजों की मौत हुई उनमें भागलपुर व पटना में चार-चार, जमुई में दो, बांका, दरभंगा, गया, खगडिया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सिवान एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1651 हो गई। बिहार के भागलपुर में मायागंज अस्पताल में कोविड मरीज की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। मरीज की कल आईसीयू वार्ड में मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे प्रवीण झा ने एएनआई से कहा, 'डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के कारण मेरे जाजा की जान चली गई।'

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार के मुताबिक, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,722 है। राज्य में अभी 240 एक्टिव केस हैं। वहीं 4,470 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक कोविड से 12 मौतें हुई हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com