कानपुर / आइसोलेशन वार्ड में जमातियों का हंगामा, खाने की थालियों में मारी लात, वार्ड ब्वाय पर किया हमला

By: Pinki Sun, 26 Apr 2020 1:22:14

कानपुर / आइसोलेशन वार्ड में जमातियों का हंगामा, खाने की थालियों में मारी लात, वार्ड ब्वाय पर किया हमला

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना के फैलने के लिए जमातियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये लोग पूरे देश में जगह-जगह घूम कर इस वायरस को फैलाने का काम कर रहे है वहीं, आइसोलेशन वार्ड में जिन जमातियों को रखा गया है वे लोग वहां डोक्टरों के साथ गलत व्यव्हार कर रहे है। शनिवार को कानपुर में जमातियों ने हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में खाने की थालियों को फेंक दिया। लात मार कर वार्ड में खाना फैला दिया, संक्रमितों को खाना लेकर पहुंचे वार्ड ब्वाय के साथ गाली गलौच करने लगे। जमाती उसे मारने के दौड़ाने लगे किसी तरह से वार्ड ब्वाय वहां से जान बचाकर भागा।

रोजाना मरीजों वाला खाना नहीं खांएगें

दरअसल जमातियों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का कहना है कि रोजाना मरीजों वाला खाना नहीं खांएगें। वार्ड ब्वाय ने फौरन इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया। हैलट के कोविड-19 अस्पताल के तीसरे फ्लोर में बने आइसोलेशन वार्ड में 20 से 25 जमातियों समेत उनके संपर्क में आए 60 संक्रमित भर्ती हैं। वार्ड ब्वाय दोहपर के वक्त पैक्ड थाली में दाल , चावल रोटी लेकर गया था। वार्ड ब्वाय से संक्रमतों ने पूछा आज खाने में क्या लाए हो। वार्ड ब्वाय ने बताया कि मैन्यू के हिसाब से आज दाल चावल, रोटी खाने के लिए है। वहीं लेकर आया हूं। दाल रोटी का नाम सुनकर जमाती भड़क गए। वे लोग वार्ड ब्वाय से कहने लगें कि यह खाना ले जाओ। वार्ड ब्वाय ने कहा कि अपनी बात अस्पताल प्रशासन के सामने रखो। इस जमातियों ने खाने की थालियों को फर्श पर फेंक दिया। पैक्ड थालियों में लात मार कर पूरा खाना फर्श में फैला दिया। वार्ड ब्वाय ने जब जमातियों की इस करतूत का विरोध किया तो उसे मारने के लिए दौड़ा। जमातियों की इस हरकत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

स्पाईसी खाने की करी मांग

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सुबह के वक्त नाश्ता, दो वक्त का खाना मिनरल वाटर और पॉस्टिक फल खाने को दिया जाता है। वहीं जमातियों का कहना है कि हम रोजोना एक जैसा सादा खाना खाकर परेशान हो गए है। रोज मरीजो वाला खाना नहीं खांएगें। हमें कुछ स्पाईसी खाना भी दिया जाए।

बता दे, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 129 मिले हैं जबकि आगरा व मुरादाबाद में दो मौतों से मृतक की संख्या का आंकड़ा 28 हो गया हैं। यूपी में 261 मरीज ठीक हुए हैं। यूपी के 57 जनपदों में कोरोना संक्रमित के 1807 मामले हो गए हैं इसमें 1512 एक्टिव हैं। 1040 जमातियों के जुड़े हुए हैं। रविवार सुबह केजीएमयू ने पांच पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट दी है जिसमें तीन लखनऊ और दो कानपुर के हैं। वहीं वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com