बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार की चेतावनी - बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना, अगले चार हफ्ते बेहद अहम

By: Pinki Wed, 07 Apr 2021 10:02:15

बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार की चेतावनी -  बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना, अगले चार हफ्ते बेहद अहम

देश में कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे है. मंगलवार को 1,15,736 नए मरीज मिले वहीं, 630 लोगों की मौत भी हुई है। नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55,250 की बढ़ोतरी हुई। कल मिले मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,28,01,785 हो गया है। वहीं कुल रिकवरी 1,17,92,135 हो गई है। फिलहाल देश में 8,43,473 एक्टिव केस है और 1,66,177 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अभी तक देश में कुल 8,70,77,474 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। उधर, देश में बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले चार सप्ताह बेहद अहम रहने वाले हैं। सरकार ने संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए आम लोगों की भागीदारी पर भी जोर दिया है। एक संवाददाता सम्मेलन में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने कहा कि मामले तेजी से बढ़ने से देश में महामारी के हालत और खराब हुए हैं और आबादी का एक बड़ा हिस्सा संक्रमण के प्रति संवेदनशील है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण के प्रसार को काबू में किया जा सकता है।

डॉ पाल ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए उससे बचाव के नियमों का पालन करना, निरुद्ध क्षेत्रों की पहचान, जांच आदि को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना चाहिए, चिकित्सा ढांचे में सुधार और टीकाकरण अभियान तेजी से चलाए जाने की जरूरत है।

पॉल ने कहा, 'महामारी की तीव्रता बढ़ गई है और यह पिछली बार के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रही है। कुछ राज्यों में हालात अन्य के मुकाबले ज्यादा खराब हैं लेकिन संक्रमण के मामले देश भर बढ़ रहे हैं। दूसरी लहर को काबू में करने के लिए जनभागीदारी अहम है। अगले चार हफ्ते बेहद अहम रहने वाले हैं। पूरे देश को एकजुट होकर महामारी से लड़ने के प्रयास करने होंगे।'

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला एक्टिव केस में शीर्ष दस जिलों में शामिल है। जिन दस जिलों में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं उनमें दुर्ग के अलावा महाराष्ट्र के सात जिले -पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, अहमदनगर शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक का बेंगलुरु शहर और दिल्ली भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं।

भूषण ने बताया कि केंद्र ने 50 उच्चस्तरीय जन स्वास्थ्य टीमें गठित की हैं और उनमें से महाराष्ट्र में 30, छत्तीसगढ़ में 11 और पंजाब में 9 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें इन राज्यों में उन जिलों में तैनात की गई हैं, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण के चलते मौतें हो रही हैं।

45 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका

देश में 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने की मांग पर भूषण ने कहा कि फिलहाल वैक्सीन उन्हीं लोगों को लगेगी, जिनको इसकी जरूरत है। सरकार की प्राथमिकता महामारी से होने वाली मौतों को रोकना है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है, जहां 45 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पूरी दुनिया में सभी देश सबसे पहले प्राथमिकता वाले समूहों का टीकाकरण कर रहे हैं ताकि कोरोना से होने वाली मौतों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अभी ब्रिटेन में 50 साल से अधिक, अमेरिका में फ्रंटलाइन और अनिवार्य सेवा से जुड़े वर्कर्स और 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के बाद अब 65 से 74 साल के बीच लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। फ्रांस में भी 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के अलावा 50 से 60 साल के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

भारत में औसत 26 लाख लोगों को लग रहा टीका

भूषण ने बताया कि देश में टीकाकरण की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है। सिर्फ अमेरिका ऐसा देश है, जहां प्रतिदिन भारत से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं। लेकिन यहां भारत से एक महीने पहले टीकाकरण शुरू हो गया था। अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 30.53 लाख टीके लगाए जा रहे हैं, वहीं भारत में यह संख्या औसत 26.53 लाख है। उन्होंने कहा कि कुल वैक्सीन डोज देने के मामले में भी अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में 16 करोड़ 50 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा 8 करोड़ को पार कर चुका है। डॉ पाल ने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा होने के बाद कम आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाना शुरू किया जाएगा।


उधर, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 92.38% चल रही है और बढ़ते मामलों के बाद भी मृत्यु दर 1.30% है। लेकिन कहीं कोई बड़ी चूक हो रही है जिसकी वजह से ये संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है। बता दे, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब में कोरोना के 80% मामले UK वेरिएंट की वजह से सामने आए हैं। उन्होंने कहा, 'पंजाब में बड़े स्तर पर जिनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब में बिग फैट वेडिंग और किसान आंदोलन की वजह से कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हुई है। कुंभ एक सुपर स्प्रेडर की तरह इवेंट है, जिसकी वजह से भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि देश के 3 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में केंद्रीय टीमें भेजी जा रही हैं। केंद्रीय टीम तीन से चार दिनों तक वहां सर्वे करेंगी जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी। डॉ हर्षवर्धन ने बैठक में कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ है, जहां संक्रमण 8% की दर से बढ़ रहा है और पॉजिटिविटी रेट 20% तक पहुंच गया है। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों में 10 गुना वृद्धि हुई है। इसी के साथ दिल्ली और राजस्थान में भी संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि शादियों, स्थानीय निकाय चुनाव और किसान आंदोलन के चलते पॉजिटिव मामलों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़े :

# Corona Update India: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1.15 लाख नए कोरोना मरीज, 630 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com