देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा नए मरीज, 38 की हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 July 2022 1:14:12

देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा नए मरीज, 38 की हुई मौत

देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,139 मामले सामने आए और इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 43,689,989 पर पहुंच गया और अब तक 525,557 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में अब एक्टिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,36,076 पहुंच गया है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे के दौरान 16,482 मरीज इस जानलेवा बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं और यह संख्या बढ़कर 43,028,356 पर पहुंच गई है।

देश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 5.10% है। बीते एक दिन में मामलों में करीब 19% का उछाल देखने को मिला है। मालूम हो कि एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में कोरोना के 16,906 मामले सामने आए थे और 45 लोगों की जान चली गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com