Delhi Corona Update: लगातार दूसरे दिन कोरोना में राहत, आज भी आए 4 हजार से कम मरीज; 233 की मौत

By: Pinki Thu, 20 May 2021 4:10:02

Delhi Corona Update: लगातार दूसरे दिन कोरोना में राहत, आज भी आए 4 हजार से कम मरीज; 233 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,231 नए कोरोना मरीज मिले वहीं, 233 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 7,831 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। आपको बता, इससे पहले बुधवार को दिल्‍ली में 3846 नए कोरोना मरीज सामने आए। इस दौरन 9427 मरीज ठीक भी हुए। दिल्ली में अब तक 14,09,950 कोरोना केस सामने आए हैं। अब तक 22,579 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.5% पर आ गई है वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 95% के पार पहुंच गई है।

58,744 टेस्ट किए

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 58,744 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 43,914 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,830 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 18,532,803 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,75,410 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 56,833 पर पहुंच गई है।

बीते 10 के संक्रमितों के आंकड़े

तारीख - मरीज


19 मई 2021 - 3,846
18 मई 2021 - 4,482
17 मई 2021- 4,524
16 मई 2021 - 6,456
15 मई 2021 - 6,430
14 मई 2021 - 8,506
13 मई 2021-10,489
12 मई 2021 - 13,287
11 मई 2021 - 12,481
10 मई 2021 - 12,651

ब्लैक फंगस ने बढाई चिंता

आपको बता दे, दिल्ली में भले ही कोरोना केस कम हो रहे लेकिन ब्लैक फंगस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार पहुंच चुका है। इंजेक्शन की कमी होने के चलते इन मरीजों को अब ऑपरेशन कराने पड़ रहे हैं। एम्स में ही पिछले एक सप्ताह में 75 से 80 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 30 मरीजों की हालत काफी गंभीर है।

दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए तीन बड़े अस्पतालों में व्यवस्था की है। इसके लिए सरकार की ओर से मरीजों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं।

दिल्ली सरकार के जिन तीन बड़े अस्पतालों में ब्लैक फंगस बीमारी के लिए अलग से सेंटर स्थापित किए गए हैं, उनमें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital), गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital), ताहिर पुर प्रमुख रूप से शामिल है।

ये भी पढ़े :

# प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग के बाद भड़कीं ममता, कहा - बैठक में 10 राज्यों के CM, लेकिन बोले केवल PM

# दिल्ली: बारिश बनी आफत, देखते-देखते गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक, देखे वीडियो

# इन तीन राज्यों ने 'ब्लैक फंगस' को घोषित किया महामारी; MP, राजस्थान और हरियाणा में ही म्यूकर माइकोसिस के 1100 से ज्यादा मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com