कोरोना वैक्‍सीन की बर्बादी में टॉप पर है ये 5 राज्य, 37 फीसदी के साथ झारखंड सबसे आगे

By: Pinki Wed, 26 May 2021 10:18:14

कोरोना वैक्‍सीन की बर्बादी  में टॉप पर है ये 5 राज्य, 37 फीसदी के साथ झारखंड सबसे आगे

कोरोना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्‍सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को केंद्र ने राज्यों के साथ टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वैक्सीन की बर्बादी पर भी चर्चा हुई। बैठक में सामने आया है कि सबसे अधिक झारखंड में 37.3% वैक्सीन की बर्बादी होती है। इसके बाद जिस राज्य का नंबर आता है वह है छत्तीसगढ़। यहां, 30.2% वैक्‍सीन की बर्बादी होती है। इसके बाद तीसरे नंबर पर तमिलनाडु का नाम आता है। यहां, 15.5%, चौथे पायदान पर जम्मू-कश्मीर जहां 10.8% और पांचवें पायदान पर है मध्य प्रदेश। यहां, 10.7% टीकों की बर्बादी होती है।

इस बैठक में वैक्सीन निर्माताओं से संपर्क में बने रहने के लिए 2-3 सदस्यों की टीम का गठन करने की बात भी कही गई। वहीं स्पुतनिक वैक्सीन को कोव‍िन पोर्टल में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं केन्‍द्र सरकार अब बिना पहचान पत्र वालों के लिए वैक्सीन के विशेष सत्र का आयोजन करने जा रहा है। अब कोव‍िन पर वैक्सीन की अपॉइंटमेंट अब रद्द करने की ज़रूरत नहीं होगी बल्‍क‍ि उसमें रिशेड्यूल करने का प्रावधान शाम‍िल क‍िया जाएगा।

वही, कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की बात आ रही है ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.77 करोड़ से अधिक खुराक अब भी उपलब्ध हैं जबकि 7 लाख खुराक उन्हें अगले तीन दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगी। भारत सरकार अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 21.89 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करा चुकी है। मंगलवार को सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 19,93,39,750 खुराक है।

कोरोना मरीजों में आई मामूली बढ़ोतरी

बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 8 हजार 714 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था। राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 85 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, सबसे ज्यादा चिंता वाली बात है कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या। पिछले 24 घंटे में 4,159 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई। मई के महीने में यह 13वी बार है जब मौतों की संख्या 4000 से ऊपर रही है।

तारीख - मौतें

7 मई - 4,233
8 मई - 4,092
11 मई - 4,198
12 मई - 4,128
13 मई - 4,000
15 मई - 4,077
16 मई - 4,098
17 मई - 4,334
18 मई - 4,529
20 मई - 4,209
21 मई - 4,194
23 मई - 4,454

ये भी पढ़े :

# पंजाब : इंसानियत हुई शर्मसार, युवक को पीटने और पेशाब पिलाने का मामला आया सामने, किया मुंडन

# क्या संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद एक्टिव रहता है कोरोना?, एम्स के फोरेंसिक प्रमुख ने कही ये बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com