राजस्थान में 54 फीसदी से ज्यादा 60+ उम्र के बुजुर्गों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By: Ankur Thu, 08 Apr 2021 9:45:14

राजस्थान में 54 फीसदी से ज्यादा 60+ उम्र के बुजुर्गों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जहां आज 3500 से ऊपर मामले सामने आए हैं। लेकिन वहीँ राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर हैं और हर दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हो रहा हैं। राजस्थान में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से ऊपर जाता जा रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में 60+ उम्र के लोग सबसे आगे रहे हैं जहां 54 फीसदी से ज्यादा बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई हैं।गुरुवार देर शाम तक पूरे राज्य में 1.33% फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। कैटेगिरी वाइज देखे तो टीका लगवाने में 60+ उम्र के बुजुर्ग सबसे आगे हैं। राज्य में अब तक लगभग 42.15 लाख से ज्यादा लोग टीके की पहली डोज लगवा चुके हैं, जो कुल वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का 54 फीसदी से ज्यादा है।

जिलेवार वैक्सीनेशन की बात करें तो हनुमानगढ़, सिरोही और सीकर को छोड़ दें तो सभी जिलों में एक फीसदी से ज्यादा आबादी को टीका लग चुका है, जबकि जैसलमेर और बारां ऐसे जिले हैं, जहां 2 फीसदी से ज्यादा आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। जैसलमेर में सबसे ज्यादा 2.56 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो चुका है। वहीं टीकाकरण में सबसे नीचले पायदान पर अभी भी हनुमानगढ़ ही है, जहां 0.64% आबादी को ही टीका लगा है।

ये भी पढ़े :

# धौलपुर : बहला-फुसलाकर युवती को भगाने और दुष्कर्म करने वाला हैवान गिरफ्तार

# डूंगरपुर : कुएं में कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या, परिवार में विवाद को लेकर थी परेशान

# बूंदी : स्पीड ब्रेकर पर अचानक रूका कंटेनर और उसमें घुस गई बाइक, दो युवकों की मौत

# उदयपुर में कहर बरपा रहा कोरोना, आज सामने आए इतिहास के सबसे अधिक मामले

# नागौर : बाइक सवार चार दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौके पर हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com