अलवर : खतरे की घंटी बजा रहा कोरोना, आज सामने आए 591 नए पॉजिटिव, लापरवाही पड़ेगी भारी

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 11:38:56

अलवर : खतरे की घंटी बजा रहा कोरोना, आज सामने आए 591 नए पॉजिटिव, लापरवाही पड़ेगी भारी

कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण पहली लहर से कई गुना तेजी से फैल रहा हैं। इसका कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी हैं। आज शनिवार को अलवर जिले में रिकॉर्ड 591 कोरोना पॉजिटिव आ गए। पहले कभी 400 से अधिक पॉजिटिव नहीं आए। वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया। सरकार और चिकित्सा विभाग के अधिकारी चेता चुके हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में 10 गुना से अधिक संक्रमण है। ऐसे में लापरवाही बरतना बहुत भारी पड़ने वाला हैं।

कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर-243, तिजारा-59, भिवाड़ी-43, लक्ष्मणगढ़-38, रामगढ़-28, मुण्डावर-28, खेरली-25, कोटकासिम-किशनगढ़बास-24-24, राजगढ़-22, रैणी-19, बानसूर-15, मालाखेड़ा-9, थानागाजी-6, बहरोड़-5, शाहजहांपुर-3

राजस्थान में कोरोना : 9046 नए संक्रमित, 37 लोगों हुई मौत, आंकड़ा 4 लाख के पार

आज प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन था जो कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लगाया गया हैं। लेकिन आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना ने 9046 नए संक्रमितों के साथ भयावह स्थिति पैदा कर दी। राजस्थान में यह केस अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ ही प्रदेश में आज 37 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में आज पॉजीटिविटी रेट 13.59% दर्ज हुई है। आज कुल 66,561 नमूने जांच के लिए गए, जिसमें से 9046 केस पॉजिटिव निकले, यानी हर 8वां नमूना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा राज्य में रिकवरी रेट भी 84.40% पर पहुंच गई। आज राज्य में कुल 2823 व्यक्ति ठीक हुए है। आज राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 59999 पर पहुंच गई। आज मिले केसों के बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार गई। इस संख्या के साथ राजस्थान देश का 10वां ऐसा राज्य बन गया, जहां 4 लाख से ज्यादा संक्रमित केस आ चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# कोटा : बेलगाम कोरोना बना संकट का कारण, रिकॉर्ड 1049 नए संक्रमित, 1 की मौत

# सीकर : कोरोना की दूसरी लहर बनी चिंता का कारण, पहली बार आए एक दिन में सबसे ज्यादा 182 पॉजिटिव

# नागौर में कोरोना ने पकड़ी अपनी रफ्तार, 11344 तक पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

# बीकानेर में बद से बदतर हो रहे कोरोना के कारण हालात, लगातार दूसरे दिन मिले 300 के पार संक्रमित

# चित्तौड़गढ़ में भी कोरोना ने पैदा की विकट स्थिति, आज सामने आए 283 नए संक्रमित, 1381 हुए एक्टिव केस

# श्रीगंगानगर : तेजी से पांव पसार रहे कोरोना ने अपनी पकड़ बनाई मजबूत, आज सामने आए 76 नए रोगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com