जयपुर : डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है ओमिक्रान, SMS में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग में मिले 80% डेल्टा वेरिएंट

By: Ankur Fri, 03 Dec 2021 10:01:39

जयपुर : डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है ओमिक्रान, SMS में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग में मिले 80% डेल्टा वेरिएंट

पूरी दुनिया में काेविड के नए वेरिएंट ओमिक्रान ने दहशत फैला दी हैं जो कि डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है। ओमिक्रान ने देश में भी एंट्री कर ली हैं जिसके दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। हालांकि राजस्थान में अभी ओमिक्रान का एक भी मामला नहीं आया है। लेकिन लापरवाही बहुत भारी पड़ेगी जिससे खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती हैं। नए वेरिएंट काे लेकर एसएमएस मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल सुधीर भंडारी ने कहना है एसएमएस में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग हुई है और 80 फीसदी मरीजाें में डेल्टा वेरिएंट ही मिला। डाॅ।. भंडारी ने बताया कि आरटीपीसीआर से काेविड के सभी वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है चूंकि इस नए वैरिएंट के लक्षण सामने नहीं है, ऐसे में हमें अधिक सावधानी रखनी हाेगी।

नया वेरिएंट काेविड वायरस में म्यूटेशन से बना है। डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण अफ्रीका में नए वायरस ओमिक्रान की पुष्टि की है, काेविड वायरस का यह वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले 8-10 गुना रफ्तार से फैलता है। अफ्रीका में इस वेरिएंट के मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां 7% आबादी काे ही वैक्सीन लग पाई है। किसी भी संक्रामक बीमारी के दाैरान वायरस इंसानी इम्यून से सिस्टम से लड़ने की क्षमता पैदा कर लेता है तब नए वेरिएंट के रूप में फैलता है। डबल डाेज के बाद भी संक्रमण की संभावना ताे है लेकिन बूस्टर डाेज लगवाने से संक्रमण कमजाेर हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी के बावजूद नहीं हुआ सुधार, कोरोना जांच में हुआ सिर्फ 3 हजार का इजाफा

# पंजाब में मंडरा रहा ओमिक्रॉन का खतरा, 4 दिन से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

# दौसा : 13 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को काटनी होगी मृत्यु होने तक जेल की सजा, दो लाख का जुर्माना भी

# अमेरिका में ओमिक्रॉन ने शुरू किया पैर पसारना, न्यूयॉर्क में एक साथ मिले इतने मरीज; मचा हड़कंप

# जयपुर : 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली पर उठने लगे विरोध के सुर, कोरोना का हवाला दे हाईकोर्ट में चुनौती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com