देश में लगातार चौथे दिन 2000 से ज्यादा मामले, पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2527 नए मरीज, 33 मौतें

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Apr 2022 10:27:06

देश में लगातार चौथे दिन 2000 से ज्यादा मामले, पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2527 नए मरीज, 33 मौतें

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 2527 नए मामले दर्ज किए गए। इसकी वजह से देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के 2,000 से ज्यादा मामले मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.56% बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान 33 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देश में 2527 नए मामले सामने आने के साथ ही 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 हो गई है। इनमें से 4,25,17,724 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह करीब 0.03% ही एक्टिव केस हैं। 98.75% लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में एक दिन पहले 1024 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट के मामले में भी दिल्ली आगे हैं। यहां हर 100 में से 4।64 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# DC vs RR IPL 2022: आखिरी ओवर का ड्रामा, ऋषभ पंत गुस्से में तमतमाए, तो चहल ने कुलदीप को जड़ दिया 'थप्पड़', VIDEO

# रवीना टंडन ने किया बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com