राजस्थान में नए साल के 13 दिन और कोरोना, 6.69 लाख जांच में हर 13वां सैंपल निकला संक्रमित

By: Ankur Fri, 14 Jan 2022 3:37:10

राजस्थान में नए साल के 13 दिन और कोरोना, 6.69 लाख जांच में हर 13वां सैंपल निकला संक्रमित

प्रदेश में कोरोना ने अपनी स्पीड बढ़ा दी हैं और आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बात करें नए साल के शुरूआती 13 दिनों की तो प्रदेश में 6.69 लाख जांच की गई जिसमें 51 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में गुरुवार को 9881 नए केस मिले हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में इतनी मौतें 6 महीने से ज्यादा समय के अंतराल के बाद हुई है। आखिरी बार 2 जुलाई को प्रदेश में एक दिन में 7 मौत दर्ज हुई थी।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में पिछले 13 दिनों में 6 लाख 69 हजार 387 लोगों के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें से 51,491 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है यानी हर 13वां व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर के अलावा जोधपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर में भी स्थिति खराब है। यहां हर 8वें या 9वें व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है। हालांकि इस मामले में अभी जालौर, करौली की स्थिति बहुत अच्छी है। जालोर में पिछले 13 दिन में 13 हजार 76 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल 2 लोग ही पॉजिटिव निकले। वहीं करौली में 10,373 में से 8 जने ही पॉजिटिव मिले।

जयपुर समेत 18 जिले ऐसे रहे जहां 100 से ज्यादा केस मिले, जबकि 10 ऐसे जिले हैं, जहां 50 से 100 के बीच मरीज मिले है। राजस्थान में 13 जनवरी को 33 में से 12 जिले ऐसे रहे, जहां यह दर 10 फीसदी से 27 फीसदी के बीच रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर 27.53 फीसदी बीकानेर में थी। वहीं कोटा में 25.25, भरतपुर में 20.45, जोधपुर में 18.86, जयपुर 17.93, बाड़मेर में 16.84, अलवर 15.98, उदयपुर 15.48, सवाई माधोपुर 14.64, जैसलमेर 14.03, पाली 13.22 और भीलवाड़ा में 11.26 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई।

ये भी पढ़े :

# माउंटआबू में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा माइनस 5 डिग्री, तेज धूप खिलने के बाद भी राहत नहीं

# सफेद बाल.. बढ़ा हुआ वजन, अब इतने बदल गए उदय चोपड़ा, पहचान पाना बेहद मुश्किल

# विक्की-कैटरीना की शादी के बाद पहली लोहड़ी, प्यार में डूबा दिखा ये नया जोड़ा, फैंस ने बरसाया प्यार

# यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन

# उत्तरप्रदेश की इस नौकरी में मिलेगी 2,15,900 रूपये प्रतिमाह की सैलेरी, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com