कोरोना : एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 9111 नए संक्रमित, 24 की मौत

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Apr 2023 10:20:57

कोरोना : एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 9111 नए संक्रमित, 24 की मौत

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 9,111 नए मरीज मिले हैं। साथ ही इस दौरान 24 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 तक पहुंच गई है। आपको बता दे इससे एक दिन पहले 10,093 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 24 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,141 पर पहुंच गई।

बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2 तथा बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40% और साप्ताहिक दर 4.78% दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13% है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68% है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,35,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18% है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com