198 रुपये सस्‍ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 July 2022 08:50:05

198 रुपये सस्‍ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में बड़ी कटौती की है। आज 1 जुलाई से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं। इससे पहले इनकी कीमतें 2219 रुपये थीं। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सबसे कम है, यहां 1,981 रुपये के भाव मिल रहा, जबकि चेन्‍नई में इसकी कीमत सबसे ज्‍यादा 2,186 रुपये प्रति सिलेंडर है। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अभी 1,003 रुपये है, जबकि मुंबई में भी यह इसी भाव पर मिल रहा है। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर सबसे महंगा 1,029 रुपये का है। चेन्‍नई में इसकी कीमत 1,019 रुपये प्रति सिलेंडर है।

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने देश के चारों महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा कटौती दिल्‍ली में ही की गई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्‍ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपये सस्‍ता हुआ है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमतों में 182 रुपये की कमी आई है। इसी तरह, मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 190.50 रुपये सस्‍ता हुआ जबकि चेन्‍नई में 187 रुपये कीमत घट गई है।

एक महीने में 333 रूपये हुए कम

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की है। इससे पहले जून में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 135 रुपये सस्‍ता हुआ था। इसका मतलब है कि एक महीने के भीतर ही इसकी कीमतों में 333 रुपये की गिरावट आ चुकी है। इसके उलट घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने दो बार बढ़ोतरी की गई और दिल्‍ली में इसकी कीमत 1,003 रुपये पहुंच गई। तब कंपनियों ने 53.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कंपनियों का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड के दाम बढ़ने की वजह से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com