सस्ता हुआ LPG Cylinder, इतने रुपये तक घटे दाम, जानें अपने शहर के रेट
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Oct 2022 09:09:43
LPG सिलेंडर की कीमतों में एक अक्टूबर को कटौती हुई है। हालांकि, ये कटौती घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों (LPG Price) में नहीं बल्कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से राजधानी दिल्ली में 25.50 रुपये सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1859.50 रुपये पर मिलेंगे। दिल्ली के अलावा कोलकाता में 36.50 रुपये, मुंबई में 32.50 रुपये और चेन्नई में 35.50 रुपये कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। बता दे कि पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों और रेस्टोरेंट में होता है।
नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी
नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड 40% की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई दर एक अक्टूबर से लागू होगी जो 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। नेचुरल गैस की दरों में हुई भारी बढ़ोतरी की वजह से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है।