योगी ने पुरे किये 100 दिन जनता को दिया हिसाब
By: Sandeep Gupta Tue, 27 June 2017 1:54:51
उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छोटे से कार्यकाल में काफी काम किया है. 19 मार्च 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था. किसी के लिए भी 100 दिन का समय काफी कम है लेकिन हमने इस चुनौती को स्वीकार किया है.
योगी ने लोकभवन, लखनऊ में '100 दिन विश्वास के' पुस्तिका का विमोचन किया.
100 दिन के कार्यकाल पर संतोष जताते हुए योगी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है. हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है.
आज लोकभवन, लखनऊ में '100 दिन विश्वास के' पुस्तिका का विमोचन किया। ।#100DinVishwasKe pic.twitter.com/YJOIUPavjr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2017
लोकभवन, लखनऊ में राज्य सरकर के 100 दिनों के कार्यों का ब्योरा दिया। ।
आज लोकभवन, लखनऊ में राज्य सरकर के 100 दिनों के कार्यों का ब्योरा दिया। ।#100DinVishwasKe pic.twitter.com/sgsKl6zXGT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2017
लखनऊ में माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी को '100 दिन विश्वास के' पुस्तिका भेंट की।
आज लखनऊ में माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी को '100 दिन विश्वास के' पुस्तिका भेंट की। pic.twitter.com/y6kTcRphqC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2017