चीन में भीषण सड़क हादसा, 49 वाहन आपस में टकराएं, 16 की मौत, 66 घायल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Feb 2023 10:15:03
मध्य चीन के हुनान (Hunan) प्रांत में शनिवार शाम करीब 5 बजे हुनान प्रांत के चांग्शा शहर में जुचांग-ग्वांग्झू राजमार्ग पर 10 मिनट के भीतर कुल 49 वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 8 गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्य दल को साइट पर भेजा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय सरकारों का मार्गदर्शन करने के लिए आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय की एक टीम चांग्शा रवाना हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि बचाव अभियान के लिए 182 दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
16 people died and 66 others were injured in a multi-vehicle collision that occurred on an expressway in central Chinas Hunan Province on Sat, local officials said Sunday. Rescue and search work is still underway. pic.twitter.com/oUAilfA4SN
— Peoples Daily, China (@PDChina) February 5, 2023
आपातकालीन प्रबंधन मंत्री वांग जियांग्शी ने घायलों के इलाज और हताहतों की संख्या को कम करने के लिए सभी प्रयासों की मांग की। उन्होंने कारणों की पहचान करने और इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खतरों की जांच करने के लिए गहन जांच करने को भी कहा है।