श्रीगंगानगर : निजी स्कूल ने की गाइडलाइन की अवहेलना, बच्चों को स्कूल बुलाने पर 10 हजार का लगा जुर्माना

By: Ankur Sun, 04 Apr 2021 1:09:22

श्रीगंगानगर : निजी स्कूल ने की गाइडलाइन की अवहेलना, बच्चों को स्कूल बुलाने पर 10 हजार का लगा जुर्माना

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में निजी स्कूल पर कार्रवाई की गई जहां रोक के बावजूद गाइडलाइन की अवहेलना की गई और पांचवी तक की कक्षाएं संचालित की गई जिसको लेकर एसडीएम अर्पिता सोनी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया और बच्चों को स्कूल बुलाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया हैं। एसडीएम ने निरीक्षण के बाद स्कूल प्रबंधक को आदेश दिए गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। जुर्माना राशि तत्काल राशि तत्काल नायब तहसीलदार समेजा को जमा करवाएं।

जानकारी के अनुसार विगत दिनों से प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक गाइड लाइन की अवहेलना कर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चाें काे स्कूल बुलाकर पढ़ाई करवा रहे हैं। इस पर यह कारवाई की गई। दूसरी ओर निजी शिक्षण संस्थान संघ ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है। संघ ने आराेप लगाया कि एक ओर सरकारी स्कूल स्माइल कार्यक्रम के बहाने से बच्चों को स्कूलों में बुलाकर होमवर्क दे रहे हैं। वहीं निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा बच्चों को होमवर्क के लिए बुलाने पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है जो कि भेदभाव पूर्ण है‌। निजी शिक्षण संस्थान संगठन ने जुर्माना लगाए जाने का विरोध किया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लिया सैंपल और जयपुर में महला निकली संक्रमित, विमान में थे 135 यात्री

# जयपुर : जीप के बाद पुलिस ने पकड़ा नकली ओसवाल साबुन का कारखाना, जब्त किया लाखों का माल

# लेकसिटी उदयपुर में बढ़ रहा कोरोना का संकट, सामने आए 128 नए संक्रमित मरीज

# जयपुर : अवैध 21 हुक्का बार के खिलाफ पुलिस की कारवाई, गिरफ्तार हुए 23 मैनेजर-संचालक

# उदयपुर : सफल नहीं हो पाया प्रेमी जोड़े का प्यार, एक-दूसरे का हाथ पकड़ लगा लिया मौत को गले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com