छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में मिले 7594 नए कोरोना मरीज, 172 की हुई मौत; 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

By: Pinki Sat, 15 May 2021 09:11:50

छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में मिले  7594 नए कोरोना मरीज, 172 की हुई मौत; 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली है। राज्य में 45 दिनों के बाद करीब 8000 से भी कम मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 7594 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 172 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले रायपुर जिले से सामने आ रहे थे। शुक्रवार को रायपुर में 358 नए कोरोना मरीज मिले वहीं 28 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई। वहीं जांजगीर जिले में सर्वाधिक 623 नए मरीज मिले हैं। यहां पिछले 24 घण्टे में 10,444 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.15 लाख हो गई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8.99 लाख हो गई है वहीं, कोरोना से अब तक 11,461 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे राज्य में अब तक 7.72 लाख मरीज रिकवर हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद...

- ऑड-ईवन नंबर या वैकल्पिक दिनों के आधार पर बाजार में दुकानें खोलने के निर्देश।

- रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

- वैकल्पिक दिनों में सड़क के दोनों ओर खोली जा सकती हैं दुकानें।

- थोक अनाज की दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति।

- रायपुर, ई-कॉमर्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट को प्रतिबंधों के साथ अनुमति।

- होटल और रेस्तरां से होम डिलीवरी की अनुमति रात 10 बजे तक, रात 9 बजे तक लिया जा सकेगा खाने का ऑर्डर।

- माल, थोक सब्जियों और फलों की लोडिंग और अनलोडिंग किसी भी समय 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच करने की अनुमति।

- जिला प्रशासन को समय तय करने की अनुमति।

- प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल्स, हार्डवेयर, एसी, कूलर जैसी स्थानीय व्यक्तिगत और निर्माण संबंधी दुकानें सप्ताह में छह दिन खोलने की दी जा सकती है अनुमति।

- विवाह और अंत्येष्टि में अधिकतम 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति।

- 31 मई तक नहीं खुलेंगे सभी मंडी और सब्जी बाजार, होटल और रेस्तरां को केवल होम डिलीवरी की अनुमति, मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम रहेंगे बंद।

- मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क, शोरूम, अन्य सामान्य स्थान भी रहेंगे बंद।

- सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा, सार्वजनिक विरोध निषिद्ध।

- कोचिंग कक्षाएं, स्कूल और कॉलेज , छात्रावास केवल परीक्षा देने वाले छात्रों को छोड़कर बाकी के लिए बन्द रहेंगे, परीक्षा की अनुमति सरकार के अनुसार दी जा सकती है।

- शराब की दुकानें रहेंगी बन्द, केवल ऑन लाइन बिक्री की अनुमति।

- पान ठेला, गोलगप्पे ठेले, और इसी तरह के मोबाइल भोजनालय, चौपाटी, ठेला और सड़क के किनारे छोटी भोजनालय की दुकानों को भी अनुमति नहीं, सैलून सपा सेंटर रहेंगे बंद।

- तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब , जंगल सफारी, अन्य राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य जैसे पर्यटक स्थल 31 मई तक बंद रहेंगे।

ब्लैक फंगस के लिए एडवाइजरी जारी

छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते ब्लैक फंगस संक्रमण को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में फंगस की सामान्य जानकारी के साथ ही उससे बचने के भी उपाय बताए गए हैं और कहा गया है कि ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

एडवाइजरी के अनुसार आंख, नाक में दर्द, आंख के चारों ओर लालिमा, नाक का बंद होना, नाक से काला या तरल द्रव्य निकलना, जबड़े की हड्डी में दर्द होना, चेहरे में एक तरफ सूजन होना, नाक/तालु काले रंग का होना, दांत में दर्द, दांतों का हिलना, धुंधला दिखाई देना, शरीर में दर्द होना, त्वचा में चकते आना, छाती में दर्द, बुखार आना, सांस की तकलीफ होना, खून की उल्टी या मानसिक स्थिति में परिवर्तन आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह करे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्यादा; पिछले 24 घंटे में मिले 2823 नए कोरोना मरीज, 58 की हुई मौत

# राजस्थान: जांच 19% घटाई, नए केसों में 11 फीसदी की आई गिरावट; 24 घंटे में मिले 14,289 मरीज, 155 मौतें

# पिता के लिए महिला ने मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने अपने साथ सोने की रख दी शर्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com