अजमेर : बैंक का प्रतिनिधि बन शातिर ने किया फोन, OTP हासिल कर पार किए करीब दो लाख रुपए

By: Ankur Wed, 13 Oct 2021 09:49:27

अजमेर : बैंक का प्रतिनिधि बन शातिर ने किया फोन, OTP हासिल कर पार किए करीब दो लाख रुपए

जिले में ऑनलाइन ठगी के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर बैंक और सरकार लगातार निर्देश दे रही हैं कि किसी को भी अपनी निजी जानकारी ना दें। लेकिन शातिर लोगों को बातों में लगा किसी तरह जानकारी प्राप्त कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया पटेल नगर से जहां खुद को बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर ताेपदड़ा निवासी विपिन गुप्ता के बैंक खाते की डिटेल और ओटीपी हासिल कर खाते से लगभग दो लाख रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार पटेल नगर निवासी विपिन गुप्ता के बैंक अकाउंट की जानकारी उसे फोन पर उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। गुप्ता ने गूगल पर जाकर बैंक के कस्टमर केयर नंबर सर्च किए थे और फोन काॅल कर शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद शातिर ठग ने गुप्ता काे फाेन काॅल कर कहा कि कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और बैंक संबंधित आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।

फाेन कर्ता ने विपिन से कहा कि एनीडेस्क एप अपने फोन में डाउनलोड करें और बाद में जो जानकारी मिलती है, वह उन्हें बताते रहे। विपिन का कहना है कि जैसे ही उसने एनीडेस्क एप डाउनलोड किया तो उसके बाद उसके पास जो जानकारी आती गई, वह उक्त फोन कर्ता काे बताता गया, इसने अपने बैंक खाते की सारी जानकारी तथा ओटीपी नंबर शेयर किया था। इसके बाद उसके बैंक खाते से एक लाख 91 हजार रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।

ये भी पढ़े :

# जालंधर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, श्री देवी तालाब मंदिर में टेका माथा, उद्योगपतियाें से भी मिलेंगे

# महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट के बावजूद 83% संपत्ति खरीद पुरुषों के नाम

# गहलोत कैबिनेट ने लिए कर्मचारियों की पेंशन और जीपीएफ से जुड़े 3 बड़े फैसले, अधिसूचना जारी

# Aryan Khan Drugs case: शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, NCB करेगी विरोध

# राजस्थान : दिवाली पर होगी स्कूलों में सिर्फ 3 दिन की सरकारी छुट्टी, शैक्षिक सम्मेलन और प्रिंसिपल पावर भी नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com