Air India क्रू मेंबर की यूनिफार्म में होगा बदलाव, अब चूड़ीदार में एयर होस्टेज, सूट में नजर आएंगे पुरुष

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Sept 2023 2:18:54

Air India क्रू मेंबर की यूनिफार्म में होगा बदलाव, अब चूड़ीदार में एयर होस्टेज, सूट में नजर आएंगे पुरुष

नई दिल्ली। एयर इंडिया फ्लाइट क्रू अब एक नये लुक में नजर आने वाला है। इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म का तोहफा मिल सकता है, जिसे लेकर एयर इंडिया ने अगस्त महीने में ही एलान कर दिया था। अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी बल्कि उनके लिए भी एक नया लुक तैयार किया गया है। महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म सेलेक्ट की गई है तो वहीं पुरुष भी अब सूट में नजर आएंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया यूनिफॉर्म को चेंज करने जा रहा है। इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी, लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर शामिल किया गया। उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थीं। पहली साड़ियाँ बिन्नी मिल्स से ली गई थीं।

विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होने के बाद इसकी यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने इसको लेकर एलान किया था। उन्होंने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा। ये नया लुक भी पूरी तरह पारंपरिक ही होगा। बताया जा रहा है कि नई वर्दी का रंग डार्क रेड, बैंगनी या गोल्ड कलर में हो सकता है।

मनीष मल्होत्रा ने किया डिजाइन

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की नई यूनिफॉर्म को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। एयर इंडिया में विस्तारा का विलय होने के बाद अब उसकी यूनिफॉर्म भी एयर इंडिया जैसी दिखाई दे सकती है। 10 अगस्त को एयरलाइन की ओर से इसका ऐलान भी किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com