CBSE का बड़ा फैसला, शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा; साल में दो बार होगी परीक्षा

By: Pinki Mon, 05 July 2021 9:49:45

CBSE का बड़ा फैसला, शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा; साल में दो बार होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2021-22 के एकेडमिक सेशन के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत साल 2021 के बैच के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक टर्म में लगभग 50% सिलेबस रखा जाएगा। पिछले सत्र की तरह 2021-22 के सिलेबस में भी कटौती की जाएगी। इसे लेकर इस महीने नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।

पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। ये टर्म एग्जाम 90 मिनट की अवधि के होंगे। इसकी अधिसूचना इसी महीने जारी कर दी जाएगी।

बोर्ड हरेक टर्म के आखिर में बंटे हुए सिलेबस के आधार पर परीक्षाएं लेगा। बोर्ड प्रश्न पत्र तैयार करके इन्हें स्कूलों को भेज देगा। आंसरशीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी बोर्ड ही तय करेगा। ये परीक्षाएं बाहर से भेजे गए सेंटर सुप्रिटेंडेंट और ऑब्ज़र्वर्स की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। बच्चे पहले और दूसरे टर्म में जो नंबर हासिल करेंगे, उनके आधार पर अंतिम मार्क्सशीट तैयार किया जाएगा।

सीबीएसई ने विस्तृत बयान जारी कर कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि शैक्षणिक सत्र के अंत तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने की संभावनाएं बनी रहें। शैक्षणिक सत्र के लिए हालांकि स्कूलों को बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम और सिलेबस का ही पालन करना होगा। स्कूलों के पास यह विकल्प होगा कि वह वैकल्पिक एकेडेमिक कैलेंडर का उपयोग करें और पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए NCERT से इनपुट ले सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा है कि इंटरनल असेसमेंट/ प्रेक्टिकल/प्रोजेक्ट वर्क को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही यह सभी को समान अंक वितरण के लिए घोषित दिशानिर्देश और मोडरेशन पॉलिसी के अनुसार वैध होंगे।

CBSE ने कोरोना महामारी को देखत हुए यह फैसला किया है। 2022 की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना के बारे में सीबीएसई ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट और प्रोजक्ट वर्क को और ज्यादा विश्वसनीय और वैलिड बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। इससे पहले बोर्ड ने इस साल होने वारी 10वीं-12वीं की परीक्षा भी कोरोना के चलते रद्द कर दी थी।

ये भी पढ़े :

# कैची-कंघी से नहीं हथोड़े और कुल्हाड़ी से इस सैलून में कटते हैं बाल, देखे वीडियो

# अपने ही बेटे की तलाकशुदा पत्नी के साथ पिता ने रचा ली शादी, पूरा मामला कर देगा हैरान

# नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी 'हसीन दिलरुबा'

# अनोखी शादी जहां मेहमानों को धोने पड़े दावत के झूठे बर्तन, कारण कर देगा आपको हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com