पंजाब : गले में फंदा लगा पंखे से लटक महिला ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगे दहेज के आरोप

By: Ankur Tue, 22 June 2021 4:12:02

पंजाब : गले में फंदा लगा पंखे से लटक महिला ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगे दहेज के आरोप

पंजाब के बटाला के गांव कोट मजलस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। विवाहिता का पति अमेरिका में हैं। लेकिन मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के कारण हत्या के आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान जसविंदर कौर (22) निवासी गांव कोट मजलस के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह के एसएचओ हरमीक सिंह ने बताया कि मृतका जसविंदर कौर के भाई लवप्रीत सिंह के बयान पर जसविंदर कौर के पति मलकीत सिंह, सास बलविंदर कौर, जेठ मेजर सिंह, जेठानी अमनदीप कौर, ननद सिमर, ननद कमलजीत कौर और उसके पति सुखवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है लेकिन अभी तक सभी फरार हैं।

इस संबंध में मृतका जसविंदर कौर के भाई लवप्रीत सिंह निवासी गांव वरपाल (अमृतसर) ने बताया कि उसकी बहन की शादी 20 मार्च 2020 में गांव कोट मजलस के रहने वाले मलकीत सिंह के साथ हुई थी। उसका जीजा मलकीत सिंह करीब सात साल से अमेरिका में हैं और वह वहां ग्रीन कार्ड होल्डर है। लवप्रीत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। रविवार की देर रात को उसकी बहन के ससुराल से फोन आया कि जसविंदर कौर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जब वह अपनी बहन के ससुराल गांव कोट मजलस पहुंचे तो उसकी बहन शव पड़ा हुआ था। जब वह अपनी बहन को डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं भाई लवप्रीत सिंह ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : पति ने की ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की निर्मम हत्या, पूरे गांव में दहशत का माहौल

# अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों पर हुई शोध, सामने आए भयावह परिणाम

# श्रीलंका : फैक्टरी के श्रमिकों की ही कोरोना जांच तो 90 से अधिक भारतीय निकले संक्रमित

# खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती है सुहाना खान, मिरर सेल्फी में फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी

# बच्चा कोविड से तो उबर गया, फिर भी रहें अलर्ट! हल्के में न लें ये लक्षण, करें ऐसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com