उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में चोरी हुई कार, सड़क किनारे खड़ा कर सब्जी लेने उतरा, पीछे मुड़कर देखा तो गाडी गायब

By: Ankur Sun, 05 Sept 2021 5:23:49

उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में चोरी हुई कार, सड़क किनारे खड़ा कर सब्जी लेने उतरा, पीछे मुड़कर देखा तो गाडी गायब

उत्तराखंड में फिल्मी अंदाज में कार चोरी का मामला सामने आया हैं जहां कार का मालिक सड़क किनारे सब्जी लेने उतरा और पीछे मुड़कर देखा तो गाड़ी गायब थी। वारदात देवीरोड पर तड़ियाल चौक पर हुई। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है। तड़ियाल चौक के पास के सीसीटीवी फुटेज से अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। कार चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। उम्मीद है कि जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।

घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। कार मालिक मोहन राणा पुत्र हरिशरण निवासी संभल जिला मुरादाबाद में टाटा मोटर्स में प्रबंधक है। कोटद्वार भाबर में आजकल वह मकान का निर्माण करा रहा है। शुक्रवार शाम को वह कार से कोटद्वार आया। देवीरोड पर तड़ियाल चौक के पास उसने कार खड़ी कर उसे स्टार्ट मोड पर छोड़ दिया और सब्जी खरीदने लगा। सब्जी खरीदकर जैसे ही वह पीछे मुड़ा तो कार गायब थी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने यूपी बार्डर और इससे आगे नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कार का पता नहीं चला।

कार मालिक ने बताया कि कार में उसके दो मोबाइल, एक लेपटॉप, 85 हजार रुपये नकद भी थे। यह पैसा वह मकान के ठेकेदार को देने के लिए लाया था। बताया कि थाने में घटना की लिखित सूचना दे दी गई है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कार की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले गए हैं।

ये भी पढ़े :

# देहरादून : दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सुनाई 10 साल कारावास और 40 हजार रुपये जुर्माने की सजा

# भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कोच रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव, कोचिंग स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

# अनोखी नौकरी जहां आलू खाने के लिए मिल सकते हैं आपको 45 हजार रूपये, जानी कैसे

# भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# उड़ीसा में निकली हर महीने लाखों की सैलेरी वाली नौकरी, आवेदन की आखिरी तारीख में बचे है सिर्फ दो दिन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com