उत्तराखंड : 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, 17 घायल

By: Ankur Sat, 22 Jan 2022 12:56:40

उत्तराखंड : 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, 17 घायल

प्रदेश के काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां बरातियों से भरी एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो महिलाएं भी हैं। बारात नैनीडांडा ब्लाक के नलाई तल्ली गांव से गाजियाबाद लौट रही थी तब यह हादसा हुआ। बरातियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने धुमाकोट पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर रामनगर अस्पताल भेज दिया है। घायलों में पौड़ी, कुमाऊं और गाजियाबाद के लोग शामिल हैं।

धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि गुरुवार को गाजियाबाद से नैनीडांडा ब्लाक के नलाई तल्ली गांव में बरात आई थी। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शादी निपट जाने के बाद बराती एक बस में सवार होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। तभी शंकरपुर से लगभग एक किमी। आगे वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर धुमाकोट की पुलिस तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि बस दुर्घटना में साहदरा देवी (55) पत्नी भास्करानंद निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गई।

जबकि बस में सवार 19 घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। उसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया है। यहां दो लोगों राकेश शर्मा पुत्र किशोर चंद्र, सरिता देवी (50) पत्नी रमेश चंद्र दोनों निवासी गाजियाबाद की रामनगर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# मुंबई की 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत जबकि 15 झुलसे, आग बुझाने में लगे 5 घंटे

# छत्तीसगढ़ में 10.67 प्रतिशत रही कोरोना संक्रमण दर, 5 हजार से ज्यादा संक्रमित जबकि 8 की मौत

# बिहार में कोरोना की उलटी गिनती! 7 दिन में आधे से नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा, 4 महिलाओं की मौत से हड़कंप

# हरियाणा में आए 9655 नए संक्रमित जबकि 12 मरीजों की मौत, 62016 पहुंचा सक्रिय मामलों का आंकड़ा

# कोरोना ने UP में दिखाया मौत का तांडव, 22 लोगों ने गंवाई अपनी जान, मिले 16142 नए केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com