चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुम्बई में आपातकालीन लैंडिंग
By: Rajesh Bhagtani Sat, 01 June 2024 3:36:19
मुम्बई। चेन्नई से मुंबई जा रहे इंडिगो विमान 6ई 5314 को शनिवार को बम की धमकी के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
इंडिगो के बयान में कहा गया है, "सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं। विमान की अभी जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा।"
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व शुक्रवार को 177 यात्रियों को लेकर जा रही दिल्ली-श्रीनगर विस्तारा फ्लाइट को बीच हवा में बम की धमकी मिली। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतारा गया और सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन शुरू होने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद बम की धमकी वाली कॉल को 'अविश्वसनीय' माना गया। श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 'धमकी भरी कॉल' की सूचना मिली थी।
28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्रियों को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, "दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 को दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान को एक दूरस्थ बे में ले जाया गया। सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वारों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।"
हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने निकासी के दौरान नियमों का
उल्लंघन करने के लिए उस फ्लाइट के सभी चार केबिन क्रू को निलंबित कर दिया
क्योंकि वे अपने बैग के साथ आपातकालीन स्लाइड का उपयोग करके जेट से बाहर
निकल गए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए निकासी के एक वीडियो क्लिप
में, एक पायलट को सामान के साथ आपातकालीन स्लाइड के माध्यम से विमान से
बाहर आते देखा गया। अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के तहत, यात्रियों और चालक दल
को निकासी के समय अपना सामान ले जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि इससे
निकासी का समय बढ़ जाएगा।