देहरादून : लगातार सामने आ रहे ब्लैक फंगस के मरीज, 19 नए मामले जबकि आठ की मौत

By: Ankur Sun, 06 June 2021 10:48:52

देहरादून : लगातार सामने आ रहे ब्लैक फंगस के मरीज, 19 नए मामले जबकि आठ की मौत

कोरोना संक्रमण कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस अपना कहर बरपा रहा हैं और आए दिन इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। देहरादून में शनिवार को 19 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि आठ मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 279 और 44 मौत हो चुकी हैं। ब्लैक फंगस से 18 मरीजों ने जिंदगी की जंग जीती है। देहरादून जिले में कुल मरीजों की संख्या 250 और 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, नैनीताल जिले में रीजों की संख्या 27 और पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला और एक मरीज की मौत हुई है।

निकालनी पड़ी एक आंख और आधा जबड़ा

सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) में ब्लैक फंगस की एक मरीज की आंख और आधे जबड़े को निकालना पड़ा। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शहजाद ने बताया कि ऊधमसिंह नगर निवासी 47 साल की महिला को कोविड हुआ था। कुछ दिन पूर्व उसके चेहरे में सूजन आई गई। उसे दिखाई भी कम देने लगा। वह चार दिन पहले अस्पताल पहुंची थी। जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। सीटी स्कैन कराने पर बीमारी की गंभीरता का पता चला। इसके बाद ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी करने का फैसला किया। बीमारी के दूसरे अंगों तक फैलने की आंशका थी। शनिवार को मरीज की सर्जरी की गई, जो करीब साढ़े पांच घंटे तक चली।

ये भी पढ़े :

# भारत में मिला कोरोना का एक और खतरनाक वेरिएंट, रिपोर्ट में दावा - 7 दिन में घटा देता है वजन

# हिमाचल के लिए राहत की खबर! कोरोना संक्रमितो के साथ ही गिरा मौतों का आंकड़ा, 1102 लोग हुए रिकवर

# उत्तराखंड : 619 नए संक्रमितो के मुकाबले चार गुना 2531 मरीज हुए स्वस्थ, 16 की मौत

# देश में बीते दिन 1.14 लाख मरीज मिले, 1.89 लाख ठीक हुए; 2681 की हुई मौत; एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के नीचे आया

# 80 साल की बूढ़ी दादी के झुके कंधो पर आई 3 पोतियों की जिम्मेदारी, कैंसर से पिता तो कोरोना से मां की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com