रामनवमी पर बंगाल में दंगा भड़का सकती है भाजपा, आम जनता से बोली ममता बनर्जी
By: Rajesh Bhagtani Mon, 15 Apr 2024 8:31:03
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बंगाल में दंगा भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा रामनवमी के मौके पर राज्य में तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकती है।
किसी के उकसावे में न आएं
सोमवार को कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार गुंडों का नेता है। 17 अप्रैल को वे तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। मैं सभी को चेतावनी दे रही हूं कि किसी के उकसावे में न आएं। वे शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहते, वे केवल हिंसा चाहते हैं।
उन्होंने पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर पर आयकर छापे की घटना का भी जिक्र किया। आईटी अधिकारियों ने यह सोचकर उनके हेलिकॉप्टर की जांच की कि वहां सोना और नकदी है। हम ऐसी चीजें लेकर नहीं घूमते, भाजपा नेता ऐसा करते हैं।
The Govt. of Ma, Mati, Manush has immensely contributed in the progress and empowerment of the people of Cooch Behar.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 15, 2024
From the establishment of Panchanan Barma University to the recognition of Kamtapuri & Rajbangshi as official languages, Bengals trajectory under Smt.… pic.twitter.com/Qy2GLPJvsh
उन्होंने पार्टी घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता के मुद्दे को शामिल करने के लिए भी भाजपा पर हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “घोषणापत्र बिल्कुल वही दर्शाता है, जो मैंने पहले भविष्यवाणी की थी। समान नागरिक संहिता का
मतलब यह होगा कि आदिवासी आबादी की कोई अलग पहचान नहीं होगी।”
उन्होंने भाजपा को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में कथित भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र लाने की भी चुनौती दी।