नागौर : सामने से आ रही कार ने बाइक को मार दी टक्कर, 9 साल के मासूम की हो गई मौत

By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 2:34:51

नागौर : सामने से आ रही कार ने बाइक को मार दी टक्कर, 9 साल के मासूम की हो गई मौत

शुक्रवार रात जिले के लाडनू थाना क्षेत्र की बादेड़-बाकलिया रोड पर गंभीर हादसा देखने को मिला जहां सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें 9 साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं मृतक का छोटा भाई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जयपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामा अपनी बहन और दोनों भांजों को बाइक पर ननिहाल से उनके गांव छोड़ने जा रहा था। तभी अचानक बादेड़-बाकलिया रोड पर उनकी बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों जने घायल हो गए। आस-पडोस के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने रिछपाल, करण और लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया और नानी को प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद छुट्टी दे दी। जयपुर में इलाज के दौरान करण की मौत हो गई।

लाडनू पुलिस ने बताया कि रिछपाल पुत्र रामनारायण जाट निवासी बीगोद शुक्रवार रात को दो भांजों करण पुत्र अर्जुनराम जाट (9) व लक्ष्मण पुत्र अर्जुनराम जाट (6) के साथ अपनी बहन नानी पत्नी अर्जुनराम जाट (23) को बाइक पर उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी अचानक बादेड़-बाकलिया रोड पर उनकी बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए लाडनू CHC पर पहुंचाया गया। जहां मामा और दोनों भांजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया और मां को मामूली चोटें होने से प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद छुट्टी दे दी गई। अब जयपुर में इलाज के दौरान बड़े भांजे की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : किसानों के लिए खुशियां लेकर आई बारिश, बचेंगे रबी की फसल में एक बार सिंचाई के 100 करोड़ रुपए

# करीना ने शेयर किया पोस्टर, इस दिन आएगी ‘एनिमल’, जानें-बंटी और बबली 2 की पहले दिन की कमाई

# जैसलमेर : तेज रफ्तार कार की चपेट में आए आग ताप रहे मजदूर, दो की मौत जबकि 5 घायल

# मथुरा: ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, मोबाइल में चलता मिला 'पबजी' गेम

# राजस्थान के कई हिस्सों में देर रात 2:30 बजे महसूस हुए 4.6 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com