12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन, मंत्रियों को मिले लोगों को जमा करने के टारगेट

By: Ankur Tue, 30 Nov 2021 10:58:08

12 दिसंबर को कांग्रेस करेगी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन, मंत्रियों को मिले लोगों को जमा करने के टारगेट

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस दिल्ली में केन्द्र की मोदी सरकार को 12 दिसंबर को घेरने की तैयारी कर रही हैं और इसके लिए भरतपुर के सभी 4 मंत्रियों को अपनी ताकत दिखानी होगी। इसमें 40 से 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। मोटे तौर पर भरतपुर दिल्ली के ज्यादा नजदीक है इसलिए सभी को 5 से 8 हजार लोग रैली में लेकर जाने का टारगेट दिया जा रहा है। वैसे भी आमतौर पर दिल्ली के भीड़ जुटाऊ कार्यक्रमों में कामां, कुम्हेर, डीग और भरतपुर से सबसे ज्यादा कार्यकर्ता जाते रहे हैं।

कांग्रेस के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने बताया कि दिल्ली रैली में हर साल भरतपुर को सबसे ज्यादा लक्ष्य मिलता रहा है और कार्यकर्ता पहुंचे भी हैं। महंगाई के खिलाफ रैली में भी भरतपुर के कार्यकर्ता अपना दमखम दिखाएंगे। रैली को लेकर आजकल में तैयारी बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में महंगाई के अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने, राज्यों का एक्साइज ड्यूटी में हिस्सा बढ़ाने, जीएसटी रिफिलिंग का पैसा राज्यों को 2022 की बजाय 2027 तक बढ़ाने, केन्द्र और राज्यों के जॉइंट प्रोजेक्ट्स में केन्द्र की फंडिंग बढ़ाकर पुराने पैटर्न पर करने की मांगें उठाई जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# Kartarpur Sahib में पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट पर मचा बवाल, इमरान खान सरकार ने दिए जांच के आदेश

# राजस्थान : स्कूली बच्चों में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले, कुल 12 नए केस में से 8 जयपुर के

# 38 टाइगर की मौत गंभीर बात नहीं, हर साल 40-45 मरने चाहिए : मध्य प्रदेश वन मंत्री

# हनुमानगढ़ : समाज के लिए खतरा बताते हुए वृद्धा का रेप-मर्डर करने वाले दोषी को 74 दिन में ही सुनाई गई फांसी की सजा

# मुख्यमंत्री गहलोत ने माना कि परीक्षा प्रणाली में लाना होगा परफेक्शन, प्रक्रिया सही होने पर भी लगने लगा हैं सवालिया निशान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com