जून से शुरू होगा बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का परीक्षण: भारत बायोटेक

By: Pinki Mon, 24 May 2021 10:14:24

जून से शुरू होगा बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का परीक्षण:  भारत बायोटेक

देश में अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में डर पैदा हो रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह लहर सितंबर या अक्टूबर तक आ सकती है। कहा जा है कि यह लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। यही कारण है कि अब बच्चों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में खबर है कि भारत बायोटेक बच्‍चों के लिए कोरोना वैक्सीन पर परीक्षण जून से शुरू कर सकता है। कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ राचेस एला ने कहा कि कंपनी को तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक कोवैक्सिन (Covaxin) के परीक्षण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है।

भारत बायोटेक से जुड़े एक सदस्‍य ने कहा कि हमारी मेहनत अब रंग ला रही है। हमारी टीम की ओर से तैयार किया गया टीका बेहतर तरीके से काम कर रहा है। हमें खुशी है कि टीका कारगर है और लोगों की इसे लगाने के बाद जान बच रही है।

डॉ राचेस एला ने कहा कोरोना महामारी के दौर में सरकार की ओर से जिस तरह से हमारी टीम को समर्थन मिला है उससे हमें काफी खुशी है। सरकार की मदद से ही हम आज यहां तक पहुंचने में कमयाब हो सके हैं। कोरोना वैक्सीन भारत बायोटेक और ICMR के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है। सरकार ने इसके लिए 1,500 करोड़ रुपये की खरीद का ऑर्डर दिया है। इससे हमें अपनी जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम जल्‍द ही इसके लिए बैंगलोर और गुजरात में भी अपनी यूनिट खोल रहे हैं।

आपको बता दे, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने नेज़ल वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस वैक्सीन के जरिए नाक के जरिए डोज दी जाएगी, जो कोरोना को मात देने में कारगर साबित हो सकती है।

कंपनी का कहना है कि नाक के दोनों छेदों में नेजल स्प्रे की सिर्फदो-दो बूंदें डाली जाएंगी। क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री के अनुसार, 175 लोगों को नेजल वैक्सीन दी गई है। इन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है। पहले और दूसरे ग्रुप में 70 वालंटियर रखे गए हैं और तीसरे में 35 वालंटियर रखे गए हैं। ट्रायल के नतीजे अभी आने बाकि है।

4,452 संक्रमितों की जान गई

वहीं, देश में कोरोना स्तिथि की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 2,22,704 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 15 अप्रैल को 2.16 लाख लोग संक्रमित मिले थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,452 संक्रमितों की जान गई है। लगातार हो रही मौतों की संख्या चिंता का कारण बनती जा रही है। देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले साल 13 मार्च को संक्रमण से पहली मौत हुई थी। इसके 14 महीने 10 दिन बाद मौतों की संख्या 3 लाख हुई है। अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 751 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। इस दौरान 3 लाख 2 हजार 83 मरीज ठीक भी हुए।

ये भी पढ़े :

# 'एक बेड के लिए लाइन में थे लोग, मरीज के मरने का कर रहे थे इंतजार'

# कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, अब तक 3 लाख से ज्यादा की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com