ICC वनडे रैंकिंग : भारतीय कप्तान विराट कोहली को हटा नंबर वन पर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम

By: Ankur Wed, 14 Apr 2021 7:48:37

ICC वनडे रैंकिंग : भारतीय कप्तान विराट कोहली को हटा नंबर वन पर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम

आईसीसी वनडे रैंकिंग्‍स में बीते काफी समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कब्जा जमाया हुआ था। लेकिन अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को हटा पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर अपनी जगह बनाई हैं। विराट पिछले करीब 41 महीने से नंबर-1 पोजिशन पर काबिज थे। बाबर आजम के ICC वनडे रैंकिंग्‍स में टॉप पर पहुंचने से पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स की खुशी का ठिकाना नहीं है। कोई उन्‍हें 'किंग' बता रहा है तो कोई इस बहाने विराट कोहली को नीचा दिखा रहा है।

ICC ने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे सीरीज के बाद यह रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। बाबर इस सीरीज में फखर जमां के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फखर ने 3 मैच में 100.67 की औसत से 302 रन और बाबर ने 3 मैच में 76 की औसत से 228 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट की बल्‍लेबाजी में अपनी बादशाहत गंवा दी है। पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान बाबर आजम अब आईसीसी वनडे रैंकिंग्‍स में टॉप पर हैं। वह पाकिस्‍तान से वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) आईसीसी वनडे रैंकिंग्‍स में टॉप पर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# RCB vs SRH : दोनों टीम में हुई स्टार खिलाड़ियों की वापसी, जानें आज के मैच की प्लेइंग XI

# IPL 2021 : ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा, विराट कोहली ने दिया था RCB से जुड़ने का ऑफर

# IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, कोरोना संक्रमित हुए तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com