टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर के बैडमिंटन रैकेट की होगी नीलामी, लगी 10 करोड़ रुपए की बोली

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 1:05:30

टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर के बैडमिंटन रैकेट की होगी नीलामी, लगी 10 करोड़ रुपए की बोली

हाल ही में जापान में टोक्यो पैरालंपिक संपन्न हुए थे जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया था और इतिहास रच दिया। इन टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता था और जिस जिस रैकेट से उन्होंने गोल्ड मेडल जीता, भारत सरकार उसकी नीलामी करने जा रही हैं जिसकी अबतक 10 करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है। नीलामी में मिली राशि से गंगा नदी पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। भरतपुर निवासी कृष्णा नागर ने अपने सम्मान समारोह में यह जानकारी दी।

कृष्णा ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने फाइनल मुकाबले का अपना रैकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट कर दिया था। इसलिए भारत सरकार अब उसकी नीलामी कर रही है। उन्होंंने कहा कि दिव्यांग हतोत्साहित ना हों, धैर्य और हिम्मत से काम लें। अगर रुचि हो तो खेलों में भाग लें। ऐसे बच्चे उनसे भी बेहतर प्रदर्शन कर देश और परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं।

नागर का मंगलवार को भूरी सिंह व्यायामशाला मेंे चुन्नी कप्तान के नेतृत्व में, किला स्थित जूडो कराटे क्लब और ब्राह्मण धर्मशाला में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान बैडमिंटन संघ की सचिव रेनु लवानिया, अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कृष्णा नागर को साफा, शाल, माला पहनाकर सम्मानित किया। उनके पिता सुनील नागर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच, पोनी सॉफ्टबॉल के सचिव मनोज खटाना भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :

# राजधानी जयपुर हो रही शर्मसार, कपड़े बदल रही किशोरी के कमरे में घुस पड़ोसी ने की अश्लील हरकत, चिल्लाने पर भागा

# REET पेपर लीक मामले में सरकार का सख्त एक्शन, संदिग्ध भूमिका में RAS-RPS सहित 20 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

# जयपुर : फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या तो मायके वालों ने कही हत्या

# बारां : बच्चों को अपने साथ मायके ले जा रही थी नाराज पत्नी, गुस्से में पति ने 6 माह की मासूम को जमीन पर फेंका, हुई मौत

# मुंबई में सामने आई वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगा एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com