असम: जोरहाट के चौक बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 150 दुकानें जलकर खाक

By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Feb 2023 08:16:36

असम: जोरहाट के चौक बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 150 दुकानें जलकर खाक

असम में जोरहाट जिले के चौक बाजार में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग में करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे। उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां लगी हुई हैं।

जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने ANI को फोन पर बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम क्षति के आंकड़े के बारे में नहीं कह सकते हैं, लेकिन 100 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं क्योंकि जहां आग लगी है वह एक वाणिज्यिक क्षेत्र है। दमकल की गाड़ियां इलाके में पहुंच गई हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें संदेह है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com