राजस्थान सरकार ने दिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों पर सख्ती के संकेत, रोक सकते हैं सरकारी योजनाओं का फायदा!

By: Ankur Thu, 25 Nov 2021 10:18:28

राजस्थान सरकार ने दिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों पर सख्ती के संकेत, रोक सकते हैं सरकारी योजनाओं का फायदा!

राजस्थान में कोरोना का प्रसार एक बार फिर बढ़ने लगा हैं। ऐसे में सरकार कोरोना वैक्सीन पर जोर देने लगी हैं। खासतौर से पहली वैक्सीन लगवा चुके लोग जो दूसरी वैक्सीन का समय निकलने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं उनपर सरकार सख्ती दिखाने की तैयारी में हैं। चिकित्सा मंत्री बनने के बाद पदभार संभालते समय मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवा लें। अन्यथा इसे सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें फायदा नहीं दिया जाएगा।

सचिवालय में कामकाज संभालने के बाद मीणा ने कहा कि इस महामारी में हजारों लोगों की जान चली गई। अब भी लोग अगर लापरवाही बरतेंगे तो यह ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेकर दूसरी डोज लेने वालों का गैप काफी बढ़ गया है। जिन लोगों के पहली डोज लग गई। दूसरी डोज का टाइम निकल गया, उन लोगों के घरों पर टीम भेजकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएंगे। इसके लिए सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों को टाइम बाउंड प्रोग्राम तैयार करके देंगे, ताकि लोगों का समय पर वैक्सीनेशन पूरा हो सके। अगर इसके बाद भी लोग वैक्सीन नहीं लगवाते तो हम प्रयास करेंगे कि इस वैक्सीनेशन को सभी के लिए अनिवार्य कर दें। किसी न किसी योजना से जोड़ दें।

ये भी पढ़े :

# मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी SMS सर्विस होंगी मुफ्त, अभी एक मैसेज के लगते है 50 पैसे

# RAS 2021 : संभाग मुख्यालयों पर होगा 25 व 26 फरवरी को मेन एग्जाम, जल्द जारी होगा टाइम टेबल

# राजस्थान : बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक में तय नहीं हो पाई कोरोना गाइडलाइन, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल

# राजस्थान में डेंगू की बेकाबू दौड़, एक ही महीने में बढ़े 10 हजार मरीज, मौतों का आंकड़ा हुआ 5 गुना

# UP News: शाकाहार द‍िवस के रूप में मनेगी स‍िंंधी संत टी एल वासवानी की जयंती, बंद रहेंगी मीट की दुकानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com