REET 2021 आवेदन फार्म में आज से कर सकेंगे संशोधन, प्रति त्रुटि देना होगा 300 रुपए

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 12:21:52

REET 2021 आवेदन फार्म में आज से कर सकेंगे संशोधन, प्रति त्रुटि देना होगा 300 रुपए

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर को 3993 सेंटर पर किया गया था जिसमे लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इन अभ्यर्थियों के लिए एक मुख्य खबर सामने आई है जिसके अनुसार अभ्यर्थी आज से अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें प्रति त्रुटि 300 रुपए देना होगा। आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। संशोधन में अनुचित लाभ लेने की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। भाषा, लिंग, दिव्यांगता, फोटो व हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि में संशोधन स्वीकार नहीं होंगे।

REET समन्वयक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के दौरान विषय (सामाजिक विज्ञान या विज्ञान व गणित), जाति, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति में संशोधन का ऑनलाइन सशुुल्क संशोधन का मौका दिया जा रहा है। प्रति त्रुटि शुल्क तीन सौ रुपए देय होगा, परन्तु वैवाहिक स्थिति विधवा किया जाना निशुल्क रहेगा। जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन सशुल्क भेज दिए है, उन्हें पुनः ऑनलाइन संशोधन करने की आवश्यकता नहीं है। संशोधन लिंक 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक प्रभावी रहेगा।

त्रुटि सुधार आवश्यक जांच के उपरान्त स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पश्चात चालान की प्रति के साथ संशोधन के पक्ष में आवश्यक दस्तावेज डाक द्वारा रीट कार्यालय में भेजना अनिवार्य होगा, जिसकी जांच के उपरान्त ही संशोधन स्वीकार होंगे। अस्वीकृत संशोधनों का शुल्क लौटाया नहीं जाएगा। नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं पति के नाम में वर्तनी सुधार में संशोधन पूर्व की भांति ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र में आवश्यक सशुल्क व दस्तावेजों के साथ जारी रहेगें।

ये भी पढ़े :

# गावस्कर ने गेल और वेंकटेश को लेकर कही यह बात, वीरू की नजर में त्रिपाठी ने लिया था राहुल का सही कैच...

# कोरोना मृतक परिजनों के लिए गृह मंत्रालय से जारी हुई 7274 करोड़ की राशि, राज्य सरकारें कर पाएंगी भुगतान

# IPL-14 : लोकेश राहुल ने की शाहरुख खान की तारीफ, मोर्गन के हिसाब से KKR को ये पड़ा महंगा

# हिमाचल में नहीं थम रही कोरोना से होने वाली मौतें, शुक्रवार को फिर तीन ने गंवाई जान

# अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, मौतों का आंकड़ा 7 लाख पार; हर दिन 2000 लोगों की जा रही जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com