पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, 2019 में आपने 18 सीट दीं, अब 35 दीजिए, मोदी ने राम मंदिर दिया, मैं घुसपैठ रोकूंगा

By: Shilpa Tue, 23 Apr 2024 4:12:35

पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, 2019 में आपने 18 सीट दीं, अब 35 दीजिए, मोदी ने राम मंदिर दिया, मैं घुसपैठ रोकूंगा

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए प्रचार के सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया। यहां रोड शो के इतर अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 30 से 35 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं और शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दे रही हैं। टीएमसी शासन के तहत पश्चिम बंगाल में लोग लगातार घुसपैठ कर रहे हैं।

वहीं, अमित शाह ने आगे कहा, "तृणमूल जैसे भ्रष्टाचारियों को बंगाल से हटाना होगा। यहां कटमनी की संस्कृति खत्म करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यहां रुपये वसूली के कलचर को खत्म करने के लिए तृणमूल की हार सुनिश्चित करना होगा।"

बंगाल में संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "आपने 18 सीटें दी हैं। मोदी जी ने राम मंदिर दिया। आज हनुमान जयंती का दिन है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करने का काम किया है। 500 वर्षों से रामलला को टेंट में बिठाकर रखा था। बंगाल वालों ने 2019 में 18 सीटें दीं और राम मंदिर का केस भी जीता, मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। आप इस बार 35 सीटें दीजिए, मैं घुसपैठ रोकूंगा। ममता बनर्जी ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है।

गौरतलब है कि अमित शाह 24 घंटे के अंदर दूसरी बार पश्चिम बंगाल के दौर पर आए हैं। इसके पहले रविवार को उत्तर बंगाल में उनकी जनसभा होनी थी। वह सिलीगुड़ी पहुंच भी गए थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। इसकी वजह से वह बिहार लौट गए थे और मंगलवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com