फिर डराने लगा कोरोना, 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए सबसे ज्यादा मरीज

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Mar 2023 09:35:46

फिर डराने लगा कोरोना, 113 दिनों के बाद पहली बार सामने आए सबसे ज्यादा मरीज

देश में एक तरफ H3N2 इन्फ्लुएंजा के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 114 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 524 नए मामले सामने आए। इससे पहले 18 नवंबर, 2022 को 500 नए केस सामने आए थे। बीते सात दिनों में संक्रमण का आंकड़ा भी दोगुना हुआ है। पिछले सात दिनों में 2671 नए केस सामने आए हैं, जिसमें उसके पिछले सात दिनों के 1802 कोविड मामलों तुलना में करीब 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले सात दिनों में राज्यों से जो नए मामले सामने आए हैं उनमें सबसे अधिक कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलांगना जैसे राज्य शामिल हैं। भारत में दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत पिछले 11 दिन में दोगुना हो गया है। 28 फरवरी को यह औसत जहां 193 था, वो 11 मार्च को बढ़कर 382 हो गया। इसके साथ ही देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद, कोविड से होने वाली मौतों का कुल आकंड़ा बढ़कर 5,30,781 हो गया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश में देशभर में H3N2 वायरल के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। H3N2 इन्फ्लुएंजा की चपेट में आने के बाद लोगों को कमजोरी और थकान से उबरने में 2 हफ्ते से अधिक समय लग रहा है। इसके लक्षण भी कोविड जैसे ही हैं। इन्फ्लुएंजा के मरीजों में तेज बुखार, लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पाई जा रही है। मौसम के बदलाव के साथ ही H3N2 वायरस का प्रकोप तेज हो गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com