शादी समारोह में शामिल होने जयपुर आए थे अखिलेश यादव, बोले यूपी में सपा बनाएगी सरकार, बीजेपी को 400 सीटों पर मिलेगी हार

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 10:16:53

शादी समारोह में शामिल होने जयपुर आए थे अखिलेश यादव, बोले यूपी में सपा बनाएगी सरकार, बीजेपी को 400 सीटों पर मिलेगी हार

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते दिन जयपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस मौके पर अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हो सकता है की यूपी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 400 सीटों पर हरा दे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा हमने क्षेत्रीय दलों को अपने साथ लिया है। केवल यूपी नहीं देश की जनता के सामने महंगाई बड़ा सवाल है। इसी तरह बेरोजगारी नौजवानों के सामने बड़ा सवाल है। किसानों की आय दोगुनी कब होगी, किसान इसकी मांग कर रहे हैं। किसानों के लिए केन्द्र सरकार को 3 काले कानूनों के वापस लेना चाहिए। ये सब चुनाव के लिए बड़े मुद्दे हैं।

वहीं यूपी में जारी सियासी गहमा गहमी के बीच सलमान खुर्शीद की किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने के सवाल को टालते हुए अखिलेश ने कहा कि मैंने किताब नहीं पढ़ी है। इसलिए मैं इस पर नो कमेंट्स।

राजस्थान से अपना खास रिश्ता बताते हुए अखिलेश ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई है। वे मिलिट्री स्कूल से पढ़े हैं। जहां से निकलकर देश की रक्षा के लिए सीमा पर बहुत से सैनिक जाते हैं। अखिलेश यादव चौमूं के पास हाड़ोता गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य वंदना यादव के परिवार में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे। चार्टर विमान से उनका यह दौरा रहा। कार्यक्रम अटैंड कर अखिलेश वापस लखनऊ लौट गए। अखिलेश यादव का जयपुर हवाई अड्डे पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

ये भी पढ़े :

# रानी कमलापति होगा हबीबगंज स्टेशन का नाम, केंद्र ने शिवराज सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

# भरतपुर : गड्‌ढे में टायर जाते ही पलटा ट्रेलर, दबने से गई तीन व्यापारी दोस्तों की जान

# दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे आगे है, 556 AQI के साथ खतरनाक श्रेणी में पहुंची हवा

# पहले की तरह सामान्य तरीके से दौड़ेंगी सभी स्पेशल ट्रेन, स्पेशल किराया भी हुआ खत्म; यात्रियों को होगा इतना फायदा

# सफेद या पीला? कौन-से रंग का घी सेवन से सेहत को होता है ज्यादा फायदा और क्यों, जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com