जयपुर। बुधवार 19 मार्च को कूकस स्थित आर्या कॉलेज में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेनो स्किल टेस्ट परीक्षा के बाद छात्रों ने आर्या कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। परीर्थियों का कहना था कि तीसरी पारी में वॉयस साउंड सही तरीके से सुनाई नहीं दिया। इस कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बुधवार रात कॉलेज के गेट के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने तीसरी पारी की परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाने की मांग की। अभ्यर्थी कॉलेज के गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
ज्ञातव्य है कि स्टेनोग्राफर की मुख्य परीक्षा बीते साल अक्टूबर माह में आयोजित हुई थी। स्टेनो भर्ती परीक्षा का आयोजन छह साल बाद किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद इसमें स्किल टेस्ट आयोजित किया गया था। अभ्यर्थियों ने स्किल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है।
बोले कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि स्टेनो स्किल टेस्ट परीक्षा की तीसरी पारी में एक ब्लॉक में कुछ डिक्टेशन में डिस्टरबेंस की शिकायत थी। जांच के आधार पर उस ब्लॉक में फिर से पूरी स्किल टेस्ट नए सिरे से कराया गया। उसी दौरान बाकी एक ब्लॉक के कैंडिडेट्स जब परीक्षा पूरी कर बाहर चले गए और उनको इसके बारे में पता चला तो उन में से कुछ कैंडिडेट्स ने शिकायत की उनको भी उनके लैब्स में डिस्टरबेंस रहा। डिक्टेशन के 150 से 200 शब्द साफ नहीं सुनाई दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच करवाई जा रही है। अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके साथ न्याय होगा।