जयपुर : दिवाली जैसी रही मकर संक्रांति की रात, आसमान में देखने को मिली आतिशबाजी और विशिंग लैंप

By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 1:54:26

जयपुर : दिवाली जैसी रही मकर संक्रांति की रात, आसमान में देखने को मिली आतिशबाजी और विशिंग लैंप

बीते दिन देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया जहां दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। पूरे दिन छत पर लोग पतंग उड़ाते रहे और रात को आसमान में आतिशबाजी और विशिंग लैंप की रोशनी छाई रही। बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर की तो लोगों ने दीपावली से ज्यादा आतिशबाजी मकर सक्रांति पर कर डाली, जिसे देखने के लिए राजस्थान के साथ देशभर से लोग जयपुर पहुंचे थे। जयपुर शहर की पतंगबाजी के साथ आतिशबाजी दिखाने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ियों से यह वीडियो शूट किया गया। 3 घंटे की मेहनत के बाद जयपुर की रोशनी का यह वीडियो सामने आया।

शुक्रवार को सूरज उगने से ढलने तक लोग अपनी छतों पर डटे रहे। डीजे की धुनों पर नाचते गाते लोगों ने जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। वहीं अंधेरा होने के साथ जुगनू से टिमटिमाते विशिंग लैंप जयपुर के आसमान में तारों से चमकने लगे। चारदीवारी के रहने वाले राज शर्मा ने बताया कि जयपुर की मकर संक्रांति दुनियाभर में सबसे खास है। इसीलिए इस खास त्योहार को मनाने के लिए हम मुंबई से जयपुर आए हैं। गुलाबी शहर की रंगीन रोशनी का लुफ्त उठा सकें साथ ही फीणी का भी जायका ले सकें। 22 गोदाम के रहने वाले पंकज सोनी ने बताया कि कोरोना के खतरे की वजह से लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। मकर संक्रांति के पर्व ने लोगों की परेशानी को भुला दिया है। हमने भी सभी परेशानियों को पीछे छोड़ परिवार के साथ अनोखी मकर संक्रांति मनाई, जिसमें न सिर्फ पतंगबाजी बल्कि जमकर आतिशबाजी की।

ये भी पढ़े :

# जल गया पूरा घर लेकिन बच गई बिल्ली की जान, सीने से चिपकाकर फूट-फूटकर रोने लगा बुजुर्ग; वीडियो कर देगा आपको इमोशनल

# 11 लोगों ने मिलकर उड़ाई छह किलो की 56 फीट बड़ी पतंग, मांझे की जगह इस्तेमाल की प्लास्टिक की रस्सी

# नागौर : लोक परिवहन बस ने मारी कार को टक्कर, उड़े परखच्चे, एक महिला समेत 4 की मौत

# भीलवाड़ा : जमकर उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, दड़ा खेलने के लिए पहुंचें हजारों लोग, आयोजकों पर लगा 10 हजार का जुर्माना

# राजस्थान में 10 हजार को पार कर गया कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, जयपुर को मिली थोड़ी राहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com