REET में मेरिट पाने वालों के लिए खुशखबरी! साल के आखिरी दिन जारी हुई नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति, अप्रेल तक स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

By: Ankur Sat, 01 Jan 2022 11:29:45

REET में मेरिट पाने वालों के लिए खुशखबरी! साल के आखिरी दिन जारी हुई नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति, अप्रेल तक स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

प्रदेश में लंबे समय से रीट परीक्षा में सीट बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। ऐसे में सरकार ने पद बढ़ाने की बजाय नए पर्दों पर भर्ती की बात कही थी। वहीँ बीते साल 2021 के अंतिम दिन पर सितम्बर 2021 में आयोजित REET परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाने वाले युवाओं को खुशखबरी देते हुए नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार देर रात तक विज्ञापन जारी करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। इसके लिए अब नए साल में दस जनवरी से नौ फरवरी तक विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नया सेशन शुरू होने तक 32 हजार टीचर्स स्कूल में नियुक्त हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रेल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। दरअसल, नौ फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार ने वैसे तो 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इसमें सामान्य शिक्षा के लिए 31 हजार टीचर्स ही मिल सकेंगे। शेष एक हजार पद विशेष शिक्षा के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। लेवल वन के 15,500 पद हैं, जिसमें 500 पद विशेष शिक्षा के हैं। विज्ञप्ति के अनुसार 11,500 गैर अनुसूचित एरिया के लिए और साढ़े तीन हजार पद सुरक्षित रखे गए हैं। लेवल टू में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 13,420 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2,580 पद सुरक्षित रखे गए हैं। इसमें विशेष शिक्षा के लिए 500 रखे गए हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन

इन 32 हजार पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार ही नहीं होंगे। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी। विज्ञप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति व नियम शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। उक्त पदों के लिए इच्छुक युवा दस जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 को रात बारह बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस अवधि में http://recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति के बारे में शिक्षा विभाग की साइट से जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पलक तिवारी ने बिखेरा अपनी नशीली आंखों का जादू, फैंस बोले - नए साल की अच्छी शुरुआत

# ऑफ शोल्डर गाउन में श्वेता तिवारी ने गिराईं बिजलियां, नॉटी अंदाज देख दिव्यांका त्रिपाणी बोलीं- अब बस भी करो...

# जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, मरने वालों में यूपी के 4 लोग; 12 की मौत

# जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में रात 2:45 बजे भगदड़,12 लोगों की मौत, 14 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com