राजस्थान के इन प्रदेशों में REET की वजह से बंद रहेगा इंटरनेट, नकल रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा एहतियाती कदम

By: Ankur Sat, 25 Sept 2021 11:14:20

राजस्थान के इन प्रदेशों में REET की वजह से बंद रहेगा इंटरनेट, नकल रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा एहतियाती कदम

राजस्थान में कल 26 सितम्बर को लाखों अभ्यर्थी REET परीक्षा देने जा रहे हैं। इस परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा हैं। खासतौर से प्रदेश के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद करने की व्यवस्था की जा रही हैं। जयपुर संभाग के सीकर, झुंझुनूं, दौसा और अलवर जिलों में भी एहतियातन इंटरनेट बंद रखा जाएगा। जयपुर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने आदेश जारी कर कहा है कि जयपुर महानगर क्षेत्र (आयुक्तालय एरिया) को छोड़कर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 7।30 से शाम 5।30 बजे तक, सम्पूर्ण अलवर, दौसा और झुंझुनूं जिलों में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक यह सेवा बंद रखी जाएगी। इसी तरह, सीकर जिले में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। लीज लाइन को इससे मुक्त रखा गया है।

उदयपुर जिले में लसाडिया और कोटड़ा तहसील को छोड़कर सब जगह रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। शनिवार दोपहर में उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इसके आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा बीकानेर संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने बताया कि संभाग के सभी जिलों बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा। उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि लसाडिया और कोटड़ा क्षेत्र में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं होने से वहां इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि लीज लाइन को बंद नहीं किया जाएगा, जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्रों और बड़े दफ्तरों पर इंटरनेट बन्द होने का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इंटरनेट के बंद रहने से सोशल मीडिया सहित किसी भी तरह का डिजिटल आदान-प्रदान नहीं हो सकेगा। वायस कॉल ऑफ ऑल लैंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन और ब्रांडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर सभी प्रकार का इंटरनेट बंद रहेगा। हालांकि कई जिलों में इंटरनेट बंद करने की घोषणा अभी नहीं हुई है। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी अधिकारी कर्मचारी या विजिलेंस टीम भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : मछली पकड़ने के लिए लगाई जाली में फंसी ट्रैक्टर चालक की लाश, मचा हडकंप

# हरिद्वार : दहेज की मांग नहीं हुई पूरी तो दिया तीन तलाक, देवर ने दुष्कर्म किया और ससुर ने छेड़खानी

# गोरखपुर : नाले में अज्ञात युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस के बीच घंटों तक चला सीमा विवाद

# हिमाचल : लॉटरी के नाम पर 40 लाख रूपये की ठगी, पुलिस में शिकायत की बात कही तो ठग लगे धमकाने

# हिमाचल की चिंता बरकरार, आठ साल के बच्चे समेत चार कोरोना संक्रमितों की गई जान, 202 नए मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com